Dhanbad News: मेपल वुड में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के पूर्वी क्षेत्र के बीमा आयुक्त प्रणय सिन्हा जी के अध्यक्षता में झारखंड क्षेत्र के शाखा प्रबंधक, अधीक्षक एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी की बैठक आयोजित की गई ,जिसमें निगम के कार्यकलापों पर चर्चा की गई।
बीमा आयुक्त महोदय द्वारा निगम द्वारा प्रदत्त सेवाओं को बेहतर तरीके से बीमाकृत व्यक्तियों को उपलब्ध कराने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए गए । बैठक में क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन द्वारा सभी अधिकारियों को वर्तमान समय के ध्यान में रखते हुए अपने कार्यकलापों को सुधार करते हुए बेहतर लीडरशिप का उदाहरण प्रस्तुत करने का अनुरोध किया ताकि बीमाकृत व्यक्तियों को बेहतर सेवा मुहैया की जा सके।
बैठक के दौरान बीमा आयुक्त द्वारा बीमाकृत व्यक्ति स्वर्गीय अजय कुमार तिवारी के आश्रित विधवा श्रीमती नीतू तिवारी को पेन्सन आदेश की प्रति सौंपा। विदित हो कि स्वर्गीय अजय कुमार तिवारी दैनिक भास्कर में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत थे एवं कार्य उपरांत घर वापस जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गयी थी, जिसे कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के तहत रोजगारजनित चोट के रूप में स्वीकृत करते हुए उनके आश्रितों को प्रतिमाह रु॰ 17040/ प्रतिमाह पेंशन के रूप में मृत्यु की तिथि से भुगतान किया जाएगा।
बैठक के दौरान आशुतोष आनंद, अधिवक्ता, झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के तहत अभियोजन की कारवाई हेतु विभिन्न प्रावधानों के बारे मे चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार सामंता , डीन, कर्मचारी राज्य बीमा मेडिकल कॉलेज, रांची, डॉ. अर्चना तिर्की, राज्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर डी. के. राकेश, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, डॉक्टर मधुलिका कुमारी, उप चिकित्सा अधीक्षक, शिवेंद्र कुमार, संयुक्त निदेशक, राजेंद्र टुड़ू, उप निदेशक एवं अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।