Dhanbad News: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नालसा के निर्देश पर पूरे भारत में चल रहे 90 दिवसीय राष्ट्र के लिए मध्यस्थता कार्यक्रम की समीक्षा शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मयंक तुसार टोपनो ने की.
समीक्षा बैठक में धनबाद के 32 मध्यस्थ उपस्थित थे जिन्हें न्यायाधीश ने अधिक से अधिक विवादों के निपटारे के लिए किए जा रहे मध्यस्थता कार्यवाही के लिए कई दिशा निर्देश दिए. इस बाबत मीडिया को जानकारी देते हुए अपर न्यायाधीश श्री मयंक ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर 23 विभिन्न तरह के विवादों में मध्यस्थता कार्यवाही कर विवादों का निपटारा कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा विवादों का निपटारा सुलह समझौते के आधार पर कराने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि समाज में लोगों के बीच एक-दूसरे के प्रति वैमनस्यता व तनाव कम हो और अच्छा माहौल कायम हो सके. उन्होंने बताया कि नालसा एवं झालसा के निर्देश पर धनबाद में इस कार्यक्रम को एक जुलाई को लॉन्च किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में विवादों को मध्यस्थता के जरिए सुलझाना है।
मध्यस्थता की कार्यवाही पक्षकारों के सुविधा अनुसार ऑफ़लाइन, ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड में आयोजित की जा रही है . ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण ऑनलाइन मध्यस्थता की सुविधा प्रदान कर रहा है।