
DHANBAD | सोमवार को हाउसिंग कॉलोनी स्थित कांग्रेस मुख्यालय में NSUI जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी की अध्यक्षता में तथा कॉलेज कमेटी अध्यक्ष राज रंजन सिंह के संचालन मे पी.के.राय कॉलेज कमिटी विस्तार जिसमें बहुत से नए साथियों को छात्र-छात्राओं को महासचिव तथा सचिव के पद पर नया दायित्व दिया गया।मौसमी कुमारी को कॉलेज का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बिप्लब, देवजीत, रूपेश, नेहा, साक्षी, कुमकुम को महासचिव जिम्मेदारी दी गई। तथा साहिल, गौरव, अंकुश, मोंटी, हर्ष, आनंद, तान्या, पूजा, ज्योति को सचिव की जिम्मेदारी दी गई। मौके पर मौजूद एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी, जिला महासचिव नीतीश शर्मा, जिला सचिव आयुष सिंह, मुदस्सर खान, पी.के.रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह , एसएसएलएनटी कॉलेज अध्यक्षा निक्की कुमारी, पी.के.रॉय कॉलेज उपाध्यक्ष रोशन, महासचिव सह मीडिया प्रभारी पियूष सिंह, महासचिवसौमोदीप, आयुष, आशुतोष, रसीद, मौसमी, सचिव नवनीत, आदित्य, सताब्दी, रोशनी तथा अन्य एनएसयूआई के साथी मौजूद थे।