धनबाद : एकल अभियान गौग्राम कुंभ का आयोजन न्यू टाउन हाल में आयोजित किया गया। यहाँ तीन दिनों तक 23, 24 और 25 तक कार्यक्रम संचालित होंगे। इस अभियान में देश के विभिन्न राज्यों से लोग भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि गईं गायों को कत्ल होने से कैसे बचाना है इसके बारे में गांवों में जा जाकर प्रतिभागी किसानों को जानकारी देंगे।
गाय के गोबर से क्या फायदा है इसको भी बताया जा रहा है। धनबाद के 40 गांवों में बूढ़ी गायों को किसानों के पास दिया गया है ताकि गोबर से बहुत से प्रोडक्ट तैयार किया जा सके। गांवों में एकल विद्यालय भी चल रहा है जिसमे संस्कार मुक्त शिक्षा भी दी जा रही है। इसमें 1500 प्रतिनिधि भाग ले रहे है कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक के लोग यहां आज इस कार्यक्रम में भाग लिया है जबकि धनबाद को मुख्यालय बनाया गया है यहां से 100 किलोमीटर की दूरी पर कई गांव का भ्रमण तीन दिनों में की जाएगी। यह एकल अभियान गौ ग्राम कुंभ आयोजन का न्यू टाउन हॉल में गांव ग्रामीण का रूप दिया गया है ताकि लोग शहर में गांव का नजारा भ्रमण कर सके।