DHANBAD | पैसे नहीं देता था पति, पत्नी ने टांगी से काट ले ली जान, पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी

DHANBAD | धनबाद सदर थाना के तेलीपाड़ा दामोदरपुर डोंगरी कुल्ही में 32 वर्षीय अजीत हांसदा नामक युवक का लहूलुहान शव घर के अंदर मिला। बुधवार की सुबह शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते-देखते वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। दरअसल अजीत हांसदा को किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही टांगी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। पति को मौत की नींद सुलाने के बाद पत्नी सरस्वती हांसदा भी पास के कुएं में कूद कर जान देने की कोशिश की। हालांकि कुएं में कम पानी होने के कारण उसकी जान बच गई। घटना की जानकारी पाकर धनबाद थाना की पुलिस डीएसपी लॉ एंड आर्डर अरविंद कुमार बिन्हा और धनबाद थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता की अगुवाई में मौके पर पहुंची। कुएं में पुलिस ने रस्सी के सहारे एक सीढ़ी डाली। सीढ़ी पकड़ कर सरस्वती कुएं से बाहर निकली। सरस्वती के इस कृत से अजीत के परिजन व आसपास के ग्रामीण उससे खासे आक्रोशित थे। सभी सरस्वती पर हमला करने का प्रयास करने लगे। वे लोग खुद सरस्वती को सजा देना चाहते थे। लोगों ने उसे जमकर कोसा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सरस्वती को वहां से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अजीत और सरस्वती के दो बच्चे हैं।
पति देता था छोड़ने की धमकी इसलिए ले ली जान
अस्पताल जाने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए सरस्वती ने अपने पति की हत्या की बात कबूल ली। पति मजदूरी से पैसा कमा कर खुद उड़ाता था। उसे एक रुपए भी नहीं देता था। पैसा मांगने पर छोड़ने की धमकी देता था। अक्सर शराब के नशे में गाली-गलौज और मारपीट करता था। मंगलवार की रात भी पति-पत्नी में विवाद हुआ था। इसलिए उसकी हरकतों से तंग आकर टांगी से पति के सिर पर हमला कर दिया। वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। खून बाहर तक नहीं जाए इसलिए पति के सिर पर प्लास्टिक का थैला बांध दिया। पति को मारने के बाद उसे भी जीने की इच्छा नहीं थी इसलिए उसने घर के बाहर स्थित कुएं में कूद गई।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *