
DHANBAD | जगजीवन नगर स्थित नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में बुधवार को धनबाद में होने वाले शिव पुराण वक़्ता श्रीधाम वृंदावन के आचार्य राजेन्द्र महाराज का शुभागमन हुआ। आचार्य महाराज का स्वागत हिन्दू परंपरा से तिलक लगाकर तथा तुलसी पौधा दे कर किया गया। आचार्य राजेन्द्र ने दीप प्रज्वलित कर बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रेसिडेंट रेनू दुदानी,सचिव अनिता अग्रवाल के साथ समाज सेवी विजय हडोदिया, किशन संघई ,राजीव नयन शर्मा,डी. एन. प्रसाद,कौशल पांडेय,अरुण बाजपेयी,सुशील मंडल आदि मौजूद थे।पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों के प्रति निःस्वार्थ सेवा को होंते देखा तथा भाव विभोर हो कर आचार्य राजेन्द्र महाराज ने कहा कि मैने अपने जीवन मे अनेक प्रकार की सेवाएं देखी है पहला कदम में मानवता की सेवा के बढ़ते कदम से पूरे समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए।आचार्य ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों को इस नेक कार्य मे बढ़ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए जिससे ये दिव्यांग बच्चे भी अपने स्तर पर आगे बढ़ सके। पीड़ित मानवता की सेवा में ही सम्पूर्ण पूजा पाठ एवं अनुष्ठान सम्मिलित है। आचार्य ने सभी बच्चों से मिल उन्हें आशीर्वाद और प्रसाद दिया। आचार्य ने पहला कदम दिव्यांग बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना अमूल्य सहयोग एवं शुभकामनाएं दी।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें