DHANBAD | जगजीवन नगर स्थित नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में बुधवार को धनबाद में होने वाले शिव पुराण वक़्ता श्रीधाम वृंदावन के आचार्य राजेन्द्र महाराज का शुभागमन हुआ। आचार्य महाराज का स्वागत हिन्दू परंपरा से तिलक लगाकर तथा तुलसी पौधा दे कर किया गया। आचार्य राजेन्द्र ने दीप प्रज्वलित कर बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रेसिडेंट रेनू दुदानी,सचिव अनिता अग्रवाल के साथ समाज सेवी विजय हडोदिया, किशन संघई ,राजीव नयन शर्मा,डी. एन. प्रसाद,कौशल पांडेय,अरुण बाजपेयी,सुशील मंडल आदि मौजूद थे।पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों के प्रति निःस्वार्थ सेवा को होंते देखा तथा भाव विभोर हो कर आचार्य राजेन्द्र महाराज ने कहा कि मैने अपने जीवन मे अनेक प्रकार की सेवाएं देखी है पहला कदम में मानवता की सेवा के बढ़ते कदम से पूरे समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए।आचार्य ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों को इस नेक कार्य मे बढ़ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए जिससे ये दिव्यांग बच्चे भी अपने स्तर पर आगे बढ़ सके। पीड़ित मानवता की सेवा में ही सम्पूर्ण पूजा पाठ एवं अनुष्ठान सम्मिलित है। आचार्य ने सभी बच्चों से मिल उन्हें आशीर्वाद और प्रसाद दिया। आचार्य ने पहला कदम दिव्यांग बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना अमूल्य सहयोग एवं शुभकामनाएं दी।
Related Posts
DHANBAD | धनबाद के रवि सिन्हा होंगे राॅ के नए चीफ, कैबिनेट कमेटी ने नियुक्ति पर लगाई मुहर
DHANBAD | धनबाद कोयलांचल निवासी स्व. (प्रो) एन.के. सिन्हा के पुत्र एवं डिनोबिली स्कूल की पूर्व टीचर श्रीमती रंजना सहाय…
SC strikes down Electoral bond:धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने PM मोदी का किया पुतला दहन
राशिद राजा अंसारी ने कहा की जैसा कि आप जानते हैं, 2017 में, जब चुनावी बांड योजना को वित्त विधेयक के रूप में पेश किया गया था, तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सबसे पहले इसकी अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक और हानिकारक प्रकृति की स्पष्ट रूप से निंदा की थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस कुटिल चाल के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपनी लड़ाई में अटल रही है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मोदी सरकार की इस “काला धन रूपांतरण” योजना को “असंवैधानिक” मानते हुए आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हैं।
धनबाद: हीरापुर विवेकानंद चौक के समीप देर रात आइसक्रीम दुकान में लगी आग, आग लगने का कारण शोट सर्किट बताया जा रहा है
धनबाद: हीरापुर पार्क मार्केट विवेकानंद चौक के समीप सेंटर पॉइंट नामक आइसक्रीम दुकान में गुरुवार की रात 1:40 बजे शॉट…