DHANBAD | रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद जिला के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय घेराव पर पत्रकारों को जानकारी दी गई। साथ ही विश्वविद्यालय सहसंयोजक शिवम रवानी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी मनमानी कर रही है तथा विद्यार्थियों का भविष्य को अंधकार में धकेल रही है।साथ ही छात्र संगठन का विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश वर्जित करना यह कहां तक ठीक है। धनबाद जिला संयोजक नीरज निखिल ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में सभी छात्र छात्राओं को अपनी समस्या रखने हेतु प्रवेश की अनुमति मिले। विद्यार्थियों को परीक्षा के बोझ तले धकेला जा रहा है विद्यार्थियों को पेयजल शौचालय छात्रा कॉमन रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विभाग संयोजक शिवम सिंह ने कहा कि दोनों विभाग के प्रमुख कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई बंद कर दी गई है यह कहां तक उचित है बोकारो का विद्यार्थी धनबाद पीजी की पढ़ाई के लिए कैसे आएगा। गरीब विद्यार्थियों के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन का तानाशाह रवैया नहीं चलेगा। साथी विद्यार्थियों को उचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जिसके कारण आज बच्चों को अपने पढ़ाई सिर्फ यूट्यूब के माध्यम से करनी पड़ रही है जिसके कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। प्रांत छात्रा सह प्रमुख आयुषी गुप्ता ने कहा कि छात्रा की सहभागिता एक साथ रहेगी और छात्रा बढ़-चढ़कर इस आंदोलन में अपनी सहभागिता दर्ज कराएगी। छात्रों से आग्रह है कि अपने अपने भविष्य के लिए आने वाले कल के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अपना आवाज बुलंद करें और 27 तारीख को विश्वविद्यालय बंद के आवाहन का पुरजोर समर्थन करें साथ ही धनबाद बोकारो के सभी विद्यार्थियों से आग्रह है की ज्यादा संख्या व विश्वविद्यालय घेराव में दर्ज कराएं।मौके पर विश्वविद्यालय सहसंयोजक शिवम रवानी,जिला संयोजक नीरज निखिल, विभाग संयोजक शिवम सिंह, आयुषी गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD | निर्वाचन शाखा की समीक्षा: 21 से 23 नवंबर तक प्रत्येक बूथ पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ
अर्हता रखने वाले महिला, पुरुष से आवेदन प्राप्त कर उसी दिन बीएलओ एप से करेंगे आवेदनों का निष्पादन Telegram Group…
DHANBAD | सांसद आवास में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का हुआ स्वागत-अभिनंदन
DHANBAD | भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के धनबाद के सांसद…
DHANBAD : धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को कैमरे में किया कैद
कार्यक्रम के दौरान डीपीए के सभी सदस्यों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया एवं सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।संस्था के अध्यक्ष बुला चंद्र ने बताया कि सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति द्वारा 10 वर्षों से लगातार यह प्रयास सराहनीय है जिसके लिए हम इसकी सदा आभारी है।