DHANBAD | रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद जिला के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय घेराव पर पत्रकारों को जानकारी दी गई। साथ ही विश्वविद्यालय सहसंयोजक शिवम रवानी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी मनमानी कर रही है तथा विद्यार्थियों का भविष्य को अंधकार में धकेल रही है।साथ ही छात्र संगठन का विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश वर्जित करना यह कहां तक ठीक है। धनबाद जिला संयोजक नीरज निखिल ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में सभी छात्र छात्राओं को अपनी समस्या रखने हेतु प्रवेश की अनुमति मिले। विद्यार्थियों को परीक्षा के बोझ तले धकेला जा रहा है विद्यार्थियों को पेयजल शौचालय छात्रा कॉमन रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विभाग संयोजक शिवम सिंह ने कहा कि दोनों विभाग के प्रमुख कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई बंद कर दी गई है यह कहां तक उचित है बोकारो का विद्यार्थी धनबाद पीजी की पढ़ाई के लिए कैसे आएगा। गरीब विद्यार्थियों के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन का तानाशाह रवैया नहीं चलेगा। साथी विद्यार्थियों को उचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जिसके कारण आज बच्चों को अपने पढ़ाई सिर्फ यूट्यूब के माध्यम से करनी पड़ रही है जिसके कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। प्रांत छात्रा सह प्रमुख आयुषी गुप्ता ने कहा कि छात्रा की सहभागिता एक साथ रहेगी और छात्रा बढ़-चढ़कर इस आंदोलन में अपनी सहभागिता दर्ज कराएगी। छात्रों से आग्रह है कि अपने अपने भविष्य के लिए आने वाले कल के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अपना आवाज बुलंद करें और 27 तारीख को विश्वविद्यालय बंद के आवाहन का पुरजोर समर्थन करें साथ ही धनबाद बोकारो के सभी विद्यार्थियों से आग्रह है की ज्यादा संख्या व विश्वविद्यालय घेराव में दर्ज कराएं।मौके पर विश्वविद्यालय सहसंयोजक शिवम रवानी,जिला संयोजक नीरज निखिल, विभाग संयोजक शिवम सिंह, आयुषी गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD | एक तरफ स्वच्छता अभियान, दूसरी तरफ पब्लिक परेशान!
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | 17 सितंबर से शहर में चल…
Election 2024: वासेपुर के मुख्तार होंगे धनबाद विधानसभा से टीएमसी के उम्मीदवार, मैदान में आने से मुसलमानों का बढ़ेगा रुझान, अन्य दलों की बेचैनी बढ़नी तय
टीएमसी के प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष फिल्मोन टोप्पो ने श्री अहमद को धनबाद प्रभारी और उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा कर दी है। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री टोप्पो ने कहा कि इनके चुनाव मैदान में कूदने से धनबाद में मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है।
JHARIA : लोदना उप स्वास्थ्य कल्याण केंद्र को चोरों ने बनाया अपना निशाना, लगभग पचीस हजार की लागत समान की हुई चोरी
गार्ड ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों के साथ साथ केंद्र मे पद स्थापित कर्मचारी को घटना की सूचना दिया। स्वास्थ्य केंद्र में अंदर जाने पर पता चला की कंप्यूटर गायब है। वही सूचना पाकर स्वास्थ्य कर्मी प्रदीप कुमार चंद्रा घटना स्थल पहुंचे। देखा कि केन्द्र में लगाया गया कंप्यूटर गायब है, श्री चंद्रा ने बताया कि विगत दिनों ही स्वास्थ्य केन्द्र खोला गया हैं जिसमे लगभग पचीस हजार के लागत से एक कम्प्यूटर सेट लगाया गया था