
DHANBAD | रविवार को गोविंदपुर रोड, बिग बाजार के समीप क्योर एंड केयर हॉस्पिटल में स्किन क्लीनिक का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन हुआ। स्किन क्लीनिक का संचालन अनुभवी कॉस्मेटोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर स्नेहा के नेतृत्व में होगा। उद्घाटन के मौके पर डॉक्टर स्नेहा ने बताया केयर एंड क्योर हॉस्पिटल पिछले 5 वर्षों से धनबाद वासियों को अपनी महत्वपूर्ण सेवा दे रहा है। हॉस्पिटल में शहर की प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेखा रानी सिन्हा एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास आनंद अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्किन क्लीनिक के खुलने से अपनी त्वचा एवं बाल संबंधी समस्याओं के लिए धनबाद वासियों को अन्य शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी और वे इस मर्ज में समाधान के लिए अधिक खर्च से बचेंगे। डॉक्टर स्नेहा ने आगे बताया कि क्लीनिक में त्वचा से संबंधित सारे आधुनिक उपकरण उपलब्ध है और खास बात कि कोयलांचल वासियों के लिए इनके सारी समस्याओं का इलाज किफायती फीस में की जाएगी। इसमें लेजर मशीन के द्वारा शरीर के पुराने दाग, टैटू के दाग को हटाना, अवांछित बालों को हटवाना, चेहरे के सौंदर्यीकरण के लिए हाइड्रो फेशियल, केमिकल पीलिंग, बोर्टेक्स थेरेपी, पीआरपी इजेक्शन, हेयर ग्रोथ और हेयर ट्रांसप्लांट किए जाएंगे।