धनबाद : धनबाद में पुलिस लाइन के फुटपाथ दुकानदारों ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया।नगर आयुक्त ना मिलने दिए जाने के बाद फुटपाथ दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। दुकानदारों का कहना है कि बीते कई वर्षों से वे लोग पुलिस लाइन के पास सड़क किनारे अस्थाई दुकान लगा कर अपना भरण पोषण करते हैं।
वहीं पिछले दिनों आईआईटी-आईएसएम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन के कारण धनबाद नगर निगम के द्वारा उन लोगों से चार दोनों के लिए दुकान हटा लेने को कहा गया था। निगम के कहने पर सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान हटा ली। अब जबकि उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम हो गया. वे लोग फिर से दुकान लगाना चाह रहे हैं, तो उन्हें रोका जा रहा है. उनलोगों का कहना है कि हमें फिर से दुकान लगाने दिया जाए। जिससे परिवार का भरण पोषण सही से कर सके।वहीं इस पूरे मामले में सहायक नगर आयुक्त संतोषणी मुर्मू ने बताया कि पुलिस लाइन में नगर आयुक्त ने ग्रीन पैच निर्माण करने का निर्णय लिया है. इसलिए वहां दुकान नहीं लगाने दिया गया। फुटपाथ दुकानदारों के लिए नगर निगम वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास कर रही है।