
DHANBAD | झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल के तत्वावधान मे रांची के खेल गांव स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम मे आयोजित राज्य स्तरीय एसजीएफआई जूडो ट्रायल मे राजकमल स.वि.मंदिर के चार जूडोकओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य की ओर से राष्ट्रीय स्कूल खेलों मे भाग लेने की पात्रता लगभग हासिल कर ली है।चयनित खिलाड़ी 21 दिनों के शिविर मे भाग लेकर अपना दमखम दिखायेंगे। चयनित खिलाड़ियों में विकास कुमार, मोहन कुमार पांडेय, यश राज और सम्भवी कुमारी हैं।टीम कोच पप्पू कुमार व टीम मैनेजर अर्चना सिंह। विधालय के जूडो खिलाड़ीयों के शानदार प्रदर्शन पर प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा,उप प्राचार्य मनोज कुमार, उमा मिश्रा,प्रभारी कमल नयन,पार्थ् सारथी सरकार, प्रतिमा चौबे ने अपनी शुभकामनांए दी हैं।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें