DHANBAD | रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम के बाद | आदिवासी कुड़मी मंच एवं वृहद झारखंड आदिवासी कुड़मी मंच के प्रतिनिधिमंडल ने की राज्य के मुख्य सचिव से वार्ता

DHANBAD | मंगलवार को रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम के बाद मुख्य सचिव झारखंड सरकार के साथ तय तिथि एंव समय पर आदिवासी कुड़मि समाज एंव वृहद झारखंड आदिवासी कुड़मि मंच द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता हेतू मिला। वार्ता में सबसे पहले आंदोलनकारियों के कैश वापसी पर वार्ता हुई। जिसमें इस संबंध में डीजीपी झारखंड से बात करने के बाद इस विषय पर हल निकाला जाएगा। दूसरा विषय कुड़मि जनजाति को अनुसूचित जनजाती में शामिल करने पर मुख्य सचिव ने कहा कि आपके मांग पत्र का अध्ययन करने के उपरांत इस विषय पर मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से विस्तृत चर्चा करेंगे । चर्चा उपरांत इस पर कानून सम्मत या नियम सम्मत सरकार ही इस पर कार्यवाई करेगी। बैठक में टीआरआई डायरेक्टर रनेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे । मंटू महतो ने कहा कि हम सभी कुड़मि जनजाति संगठित रहे और आगे की रणनीति बनाने के लिए सभी कुड़मि एक होकर आंदोलन की रुप-रेखा तय करनी है । चूकि यह लड़ाई अभी लंबी चलेगी ।इसका सही हल केन्द्र से ही मिलेगा। हमलोगो ने अपनी बात को मुख्य सचिव के सामने अपनी पक्ष को साक्ष्यों एंव कनुनी पहलुओ को मजबूती से रखा ।मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुने। प्रतिनिधिमंडल में अजीत प्रसाद महतो(पुरुलिया), मंटू महतो, हलधर महतो, चौधरी चरण महतो (धनबाद), दीपक पुरनियार, महादेव डुंगरीयार, पदमा प्रसाद महतो, छोटेलाल महतो, जयराम महतो, संतोष महतो, मुकेश महतो, शेखर महतो, संजय प्रसाद महतो, प्रभू महतो, जगेश्वर महतो नागवंशी, संजीव महतो, चन्द्र देव महतो, कोलेश्वर महतो, कैलाश महतो, गंगा महतो, सुजीत कुमार, सचिन महतो, सोरव महतो, हेमचंद महतो, तुलसी महतो इत्यादि शामिल हुए।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *