
DHANBAD | जगजीवन नगर स्थित नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की स्कूल की सचिव अनिता अग्रवाल को सोमवार 17 जुलाई को आइकॉनिक पीस अवार्ड कौंसिल की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। डॉ. अनिता अग्रवाल की उपाधि इन्हें रिहैबिलिटेशन ऑफ स्पेशयली एबल्ड फील्ड में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रदान किया गया। अनिता अग्रवाल को दिव्यांगता के क्षेत्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त होना पूरे धनबाद और पहला कदम परिवार के लिए गर्व की बात है।डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त होने पर अनिता अग्रवाल और पूरे पहला कदम परिवार ने प्रसन्नता जाहिर की।