Saturday, October 5, 2024
Homeधनबादखेल | दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन, 32 टीमों...

खेल | दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन, 32 टीमों ने लिया भाग

खेल | धनबाद: श्री सारदा क्लब कल्याणपुर, सन्यासी बागान बरवाअड्डा धनबाद सौजन्य से दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें से कुल 32 टीमों ने भाग लिया। प्लैंटी सूटआउट के तौर पर निर्णय हुआ, जिसमें से 3-2 से विजेता टीम नाइन एक्स बुलेट नवाटांड़ एवं दुतिया स्थान यंग बॉय गोविंदपुर तथा तृतीय सुसनीलेवा एवं चतुर्थ काशीटांड बरवाअड्डा रहें। आयोजन के मुख्य अतिथि JBKSS के केंद्रीय संगठन महासचिव शंकर महतो, तुसली महतो, भाजपा नेता धर्मजीत सिंह, महेंद्र साव, संजय पांडेय, राजेश चौधरी, सुजीत चौधरी, एवं आयोजन के अध्यक्ष मेहबूब अंसारी, सचिव रियाज अंसारी, कप्तान अख्तर, रवि कुमार साव, मिथलेश कुमार साव, मुन्ना, राकेश, जीतेन्द्र हाजरा,आंसरी मुख़्तार अंसारी, भानु साव, सलीम आंसरी इत्यादि लोग मौजूद थे।

Md Mustaqueem Ansari
Md Mustaqueem Ansarihttps://vartasambhav.com/
मो मुस्तकीम अंसारी, वार्ता संभव (डिजिटल/प्रिंट) में मुख्‍य संपादक हैं। वे पिछले 25 सालों से मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत हैं। दैनिक जागरण, प्रभात खबर जैसे शीर्ष अखबारों में बतौर उप संपादक अपनी सेवा दे चुके हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments