DHANBAD | सराढेला थाना क्षेत्र में रिटायर्ड ब्लॉक कोऑपरेटिव ऑफिसर के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने घर से नकद और गहनों की चोरी की है. शक्ति विहार कॉलोनी की घटनाः चोरी की यह घटना सरायढेला थाना क्षेत्र के शक्ति विहार कॉलोनी की है. बीती रात चोरों के एक दल ने सुरेंद्र सिंह के आवास का ताला तोड़कर नकद समेत सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया है. अलमीरा का लॉकर तोड़कर रुपये और गहने लेकर फरार हो गए हैं. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी सुरेंद्र सिंह को दी. सूचना पाकर उनका भतीजा मनीष सिंह मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
Related Posts
DHANBAD | 11वें वेतन समझौता में कोल श्रमिकों को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
बीसीसीएल मुख्यालय, कोयला भवन, 9 अक्टूबर को होगा अंतिम फैसला Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel…
आजसू पार्टी के बैनर तले धनबाद नगर निगम कार्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम का किया गया आयोजन
धनबाद : आजसू पार्टी केंद्रीय कमेटी का निर्णय के आलोक में आज धनबाद महानगर समिति के द्वारा नगर निगम कार्यालय…
DHANBAD : एसएनएमएमसीएच में वेतन बढ़ोतरी को लेकर सफाई कर्मियों का हड़ताल
मीडिया से बात करते हुए कर्मियों ने बताया कि हम सभी सफाई कर्मी वर्षो से यहां काम कर रहे हैं और अस्पताल परिषद की साफ सफाई करते है और हम सभी को हमारे मेहनत का उचित मेहताना मिलना चाहिए, यहां साढ़े सात हजार प्रति माह वेतन दिया जाता है, जिससे इस महंगाई में घर चलाना और बच्चों की पढ़ाई लिखाई करवाना भी दुभर है ।