
DHANBAD | सराढेला थाना क्षेत्र में रिटायर्ड ब्लॉक कोऑपरेटिव ऑफिसर के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने घर से नकद और गहनों की चोरी की है. शक्ति विहार कॉलोनी की घटनाः चोरी की यह घटना सरायढेला थाना क्षेत्र के शक्ति विहार कॉलोनी की है. बीती रात चोरों के एक दल ने सुरेंद्र सिंह के आवास का ताला तोड़कर नकद समेत सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया है. अलमीरा का लॉकर तोड़कर रुपये और गहने लेकर फरार हो गए हैं. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी सुरेंद्र सिंह को दी. सूचना पाकर उनका भतीजा मनीष सिंह मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
