DHANBAD | RJD नेत्री ने CM से की धनबाद के कोलियरी क्षेत्र में भीषण जल संकट के निदान की मांग

DHANBAD | धनबाद जिला महिला राष्ट्रीय जनता दल की धनबाद जिला अध्यक्ष अनवरी खातून ने सीएम को पत्राचार कर धनबाद के कोलियरी क्षेत्र में भीषण जल संकट के निदान की मांग की है।उन्होंने सीएम को दिए पत्र में बताया कि धनबाद विधानसभा क्षेत्र के कोलियरी इलाकें केन्दुआ बजार, केन्दुआ न.-4. 6, 14, काठगोला, राजपूत बस्ती आदि क्षेत्रों में भीषण जल संकट व्याप्त है। पिछले एक सप्ताह से यहाँ पूरी तरह जलापूर्ति ठप है, जिसके कारण उपभोक्ताओं को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र में इन दिनों पेयजल का भीषण संकट उत्पन्न हो गया है, यहाँ की जनता पेयजल के लिए बिलकुल झमाडा पर निर्भर है। लोग पानी खरीद कर प्यास बुझा रहे है। जामाडोबा जल संयत्र से पेयजल आपूर्ति है। इस पूरे ग्रीष्म ऋतु में झामाडा का जल संयत्र पूरी तरह फेल हो गया है। क्षेत्र में हाहाकार मचा है। लंबे समय से अनियमित जलापूर्ति से लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं । नागरिको में भारी आक्रोश है। पेयजल संकट के कारण कभी भी विस्फोटक रूप ले सकता है। झमाडा कर्मी तकनीकी कारणों व कर्मियों के आए दिन हड़ताल की वजह से जलापूर्ति अनियमित रहती है। जबकि पूर्व में प्रति दिन दो बार पेयजल की आपूर्ति की जाती थी, परन्तु अभी दो-तीन दिनों में एक बार आंशिक जलापूर्ति होती है। वह भी एक घंटे की होती है। इन क्षेत्रों में जुडको की पाइपलाइन बिछाई गई है,परन्तु यह कार्य कछुआ गति से चलने के कारण इसका लाभ नागरिकों को अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि लोकहित के परिपेक्ष में सर्वोच्च प्राथमिकमा के आधार पर तत्काल जलापूर्ति सुचारू रूप से की जाए।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *