
DHANBAD | मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद विभाग के द्वारा बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय घेराव किया गया।विद्यार्थी परिषद द्वारा वि. वि. घेराव में 14 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व प्रदेश के मंत्री सोमनाथ भगत ने किया। मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 60-40 के मुद्दे में सभी को उलझा कर विद्यार्थियों के हित का हन्न कर रही है। ऐसे में सभी विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। मौके पर विश्वविद्यालय सह संयोजक छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन समाधान लेकर आती है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं8 में एक संयम और मर्यादा का दर्शन होता है। जिसे आज हमने आंदोलन में देख सकते हैं कि किसी प्रकार के विद्यार्थी और शिक्षकों को ना परेशानी करते हुए अपने बातों को रखा और एक समाधान की ओर लेकर गया। साथ में 14 सूत्री मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता किया गया। मौके पर प्रदेश सह छात्रा प्रमुख आयुषी गुप्ता, धनबाद विभाग संगठन मंत्री का बबन बैठा, विभाग संयोजक शिवम सिंह, विश्वविद्यालय संयोजक विवेक पाठक विभाग छात्रा प्रमुख ममता मुंडा धनबाद जिला संयोजक नीरज निखिल, बोकारो जिला संयोजक मनजीत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश कुमार सिंह, सुधांशु गुप्ता, जूही शर्मा, सुजाता, महानगर विस्तारक गोविंद साव, नवीन महतो, अंशु तिवारी, सदैव रवानी, पवन कुशवाहा, सोना कुमारी, राकेश, शुभम , रितिक पटवार, संदीप, हर्ष किशोर, विकी, रिंकी, अकाश यादव मौजूद थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें