
DHANBAD | आजसू छात्र संघ ने 7 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तहत शुक्रवार 14 जुलाई को बाघमारा कॉलेज और गुरुनानक कॉलेज के मेन गेट के समीप बीबीएमकेयू कुलपति का पुतला दहन किया. बाघमारा कॉलेज में छात्र नेता प्रमोद कुमार और गुरुनानक कॉलेज में नितेश महतो के नेतृत्व में पुतला फूंका गया. पुतला दहन के चरणबद्ध आंदोलन के बाद आजसू छात्र संघ 18 जुलाई को विश्वविद्यालय मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करेगा. इसके बाद 21 जुलाई को रांची में राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा. गुरुनानक कॉलेज में पुतला दहन कार्यक्रम में शुभम रजक, अंकुश पासवान, राहुल यादव, मनीष महतो, सचिन, विकास, अमित महतो समेत अन्य छात्र मौजूद थे. वहीं बाघमारा कॉलेज में पुतला फूंके जाने के दौरान करण स्वर्णकार, आकाश तिवारी, अनिल पंडित, कीर्ति गोप, मुन्ना कुमार, उमेश कुमार, निशि कुमारी, सोनी कुमारी मौजूद थी.