धनबाद के बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखार रहे हैं साथी फाउंडेशन : दिलीप सिंह
धनबाद : समाजिक संस्था साथी फाऊंडेशन के द्वारा बीते माह 12 नवंबर को 7वां वार्षिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसके परिणाम की घोषणा दिनांक 16 दिसंबर को की गई। प्रतियोगिता मे मदर हलीमा स्कूल के बच्चों ने प्रथम, मिल्लत हाई स्कूल ने द्वित्य तथा अब्दुल कय्युम अंसारी कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर साथी फाऊंडेशन ने बायपास रोड स्थित होटल ताज पैलेस मे पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित कर उत्तीर्ण आए सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। साथ ही शिक्षा जगत मे श्रेष्ठ योगदान देने वाले शिक्षक अबू तल्हा, मो. कलीमुद्दीन, मो इकबाल, तारिक इकबाल, निमा परवीन, तय्यबा परवीन, वहीं समाजिक कार्यों मे हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले हाजी ज़मीर आरिफ, इरशाद आलम एवं रवि शेखर, चिकित्सा के क्षेत्र से डॉ मासूम आलम, समेत अन्य कार्यक्रम में उपस्थित हुए समस्त अतिथिगण को मोमेंटो और पौधा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट गया के सिविल जज अफज़ल आलम, विशिष्ठ युवा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक दिलीप सिंह तथा डॉक्टर इश्तियाक अहमद, डॉ पूजा, डॉ खालिद सैफुललाह, प्रो अमरेश भंडारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता साथी फाऊंडेशन के संस्थापक सह सचिव इरफान आलम ने की वहीं मंच का संचालन समाजिक कार्यकर्ता हाजी ज़मीर आरिफ ने किया।इस दौरान साथी फाऊंडेशन स्कूल के बच्चों ने कई रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। मौके पर सैकड़ों लोग मौजुद थे। सभी ने इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे साथी फाऊंडेशन के संस्थापक सह सचिव इरफान आलम, उपाध्यक्ष सुभांकर मित्रा, शिक्षिका निमा परवीन, तय्यबा परवीन, उमराज ताज, शकील अंसारी, सय्यद सबाउद्दीन निशात सहित संस्था से जुड़े सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।