DHANBAD | सहोदया कॉम्प्लेक्स धनबाद चैप्टर का विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन

जिले के सभी 58 सीबीएसई स्कूलों में लगभग 410 टीजीटी शिक्षको को दी गई प्रशिक्षण

DHANBAD | सहोदया कॉम्प्लेक्स ,धनबाद चैप्टर के द्वारा जिले के सभी सीबीएसई विद्यालयों के टीजीटी शिक्षकों के लिए जिले के 6 सीबीएसई विद्यालयों में एक ही दिन एक साथ विभिन्न विषयों की प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यशाला आयोजित की गई थी। जिसमें जिले के सभी 58 सीबीएसई स्कूलों के लगभग 410 टीजीटी शिक्षकों को प्रशिक्षण दी गई।यह प्रशिक्षण कार्यशाला धनबाद के डीपीएस ,कार्मिक नगर में विज्ञान की ,जीजीपीएस, बैंक मोड़ में अंग्रेजी की ,धनबाद, बड्स गार्डन स्कूल ,राजगंज में हिंदी की, मोंटफौर्ट स्कूल, तोपचांची में गणित की, डीएम पब्लिक स्कूल पुटकी में समाजशास्त्र की एवं अपर्णा पब्लिक स्कूल धनबाद में आईटी की प्रशिक्षण दी गई।इन कार्यशालाओं में कल्याणी प्रसाद, ममता कुमारी,विनीता विजय,डोमन साव, सुमित्रा आचार्य, प्रमोद पांडे अमरजीत कुमार,गौतम कुमार, रासबिहारी राय,श्वेता पूर्कायेष्टा,उमाशंकर सिंह,एवं सना अख्तर शिक्षक के रूप में थे, जिन्हें सीबीएसई द्वारा रिसोर्स पर्सन बनाया गया था। इन कार्यशालाओं में वेन्यू डायरेक्टर के रूप में डॉ. शारदा सिन्हा, उमाशंकर सिंह, प्रमोद चौरसिया, राजेश कुमार, गुंजन अरोरा एवं अनुपम नायक थे। सभी कार्यशालाओं का मॉनिटरिंग एस के राम,प्राचार्य आईएसएल,सुदामडिह,सह सचिव प्रशिक्षण,सहोदया कर रहे थे।एक साथ सभी कार्यशालाओं के सफल आयोजनों के लिए धनबाद सहोदया के चेयरमैन एन एन श्रीवास्तव, प्राचार्य डीएवी,कोयला नगर, वाइस चेयरमैन प्रमोद कुमार, प्राचार्य बड्स गार्डेन एवं पूर्णिमा सील , प्राचार्या, धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक ब्रांच एवं कोष प्रमुख मदन कुमार सिंह, प्राचार्य द्वारका मेमोरियल ने सभी स्कूलों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *