चढ़ाए गए गए 1024 अर्ध्य, कल 4 जुलाई को महायज्ञ हवन, रथ यात्रा एवं नगर भ्रमण का आयोजन होगा
DHANBAD | सोमवार 3 जूलाई, विधान का आठवां दिन जैन समाज द्वारा श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर, कतरास रोड, मटकुरिया में बड़े धूमधाम से सिद्ध चक्र महामंडल विधान का अनुष्ठान मनाया गया। तथा 1024 अर्घ्य चढ़ाए गए ।जिसमें जल, चंदन, चावल अक्षत,पुष्प,नवैध,दीप,धूप सम्मिल्रित करके सभी कोअर्ध्य है 1024 बार चढ़ाया गया।1024 श्रीफल समर्पित किए गए। सोमवार के अनुष्ठान में मुख्य भूमिका में विद्वान पंडित दीपक हज़ारीबाग एवं युवा विद्वान पंडित सौरभ भैया चतरा से पधारे और इनके द्वारा 1024 मंत्रों का उच्चारण किया गया। मंत्रोच्चारण करने में भी अग्रिम रूप से पुष्पा पांडेया, मनोज एस पी जैन ने सहयोग दिया। अनुष्ठान कर रहे श्रावक स्वाम लता जैन, संजय जैन, बबिता, नीरज जैन, प्रदीप जैन मनीष जैन बॉबी, मनीष जैन कुक्कु,मनोज जैन पीकू,पीयूष जैन बुलबुल रहे। विश्व शांति के लिए को 1024 श्रीफल चढाके इस विधान को पूर्ण किया जाएगा।विश्व शांति महायज॒ हवन का आयोजन मंगलवार 4 जुलाई को प्रातः छह बजे से प्रारंभ होगा।इसके पश्चात रथयात्रा एवं नगर भ्रमण क़रीब साढ़े 9 बजे सुबह से एवं प्रीतिभोज यात्रा के बाद किया जाएगा।