DHANBAD | कम्युनिटी हॉल कोयला नगर में चल रहे चार दिवसीय काला हीरा के सातवें महोत्सव सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने उनकी संगीत प्रशिक्षक अपर्णा नाथ के प्रशिक्षण एवं निर्देशन में बहुत ही मनभावन एवं दर्शनीय प्रदर्शन किया। स्कूल की सृष्टि रवानी को जूनियर प्रतिस्पर्धा में ए प्लस, अभिजीत प्रमाणिक को सीनियर प्रतिस्पर्धा में ए प्लस ग्रेड, रितिक भगत को सीनियर ए ग्रेड, खुशबू कुमारी, तो जूनियर ए ग्रेड सौम्या सिन्हा को ए प्लस और सौम्या खातून को ए प्लस काला हीरा के निर्णय को ने दी और कला के क्षेत्र में और आगे बढ़ने का आशीर्वाद देकर तारीफ किया। स्कूल की संगीत प्रशिक्षक अपर्णा नाथ ने बताया इसके लिए इतने बड़े कंपटीशन में बच्चों ने काफी मेहनत किया जिसका परिणाम है कि वह अच्छा प्रदर्शन कर विजेता बने। काला हीरा ने मंच पर अपर्णा नाथ को बच्चों को बेहतरीन कला प्रशिक्षण देने के लिए सम्मानित किया।
Related Posts
DHANBAD | धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन का किया गठन एवं पदाधिकारीयों का हुआ मनोनयन
DHANBAD | धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन की पहली सामूहिक बैठक बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार मे रखा गया…
DHANBAD : डीएवी कोयला नगर के शिक्षक तरुण चटर्जी के कार्यों की हुई प्रशंसा,सम्मान के साथ की गई विदाई समारोह
सोमवार को डी ए वि पब्लिक स्कूल कोयला नगर के सभागार में स्कूल के वरिष्ठतम अकाउंटेंट तरुण कुमार चटर्जी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदित हो तरुण कुमार चटर्जी विगत 28 वर्षों से डीएवी स्कूल में अपनी सेवा दे रहे थे सर्वप्रथम 1996 में डी ए वी पब्लिक स्कूल महुदा ज्वाइन किए थे तत्पश्चात वर्ष 2005 से वह डी ए वी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में अकाउंटेंट के पद पर अपनी सेवा देने लगे 28 वर्षों के सेवाकाल के बाद दिनांक 30 नवंबर 2023 को हुए सेवानिवृत हुए अपनी ईमानदारी मृत्यु भाषा सरल स्वभाव एवं कठिन मेहनत के बल पर उन्होंने डी ए वी स्कूल में अपनी एक अलग पहचान बनाई
डीसी ने लिया सिविल कोर्ट की सुरक्षा का जायजा | सुरक्षाकर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
धनबाद : डीसी माधवी मिश्रा ने मंगलवार देर शाम सिविल कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप…