DHANBAD | जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक गुरूवार १२ अक्टूबर को न्यू टाउन हॉल धनबाद में उपायुक्त, एसएसपी धनबाद सहित तमाम जिला के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। कतरास छाताबाद के समाजसेवी मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अपने कतरास क्षेत्र के समस्याओं से उपयुक्त महोदय एवं तमाम अधिकारियों को रूबरू कराया। इस मौके पर मोहम्मद शहाबुद्दीन की बातों को धनबाद के उपायुक्त उसे नोट करके समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने की आश्वासन दिया। कतरास में इन समस्याओं में मुख्य रूप से कतरास के समाजसेवी शाम मोहम्मद शहाबुद्दीन ने रखी जिसमे छाताबाद में मस्जिद रोड में 11 हज़ार ओवर हेड बिजली लाइन की तारे झूलता हुआ है, उसको सुधार करवाया जाए नहीं तो कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। छाताबाद से भटमुरना तक पानी का सफ्लाई 95 परसेंट लोगो को पानी नहीं मिल रहा है, जिससे क्षेत्र में पानी की समस्या बनी रहती है उसे जल्द दूर कराया जाए छाताबाद में हाई मास्क लाइट और स्ट्रीट लाइट कई महीनो से खराब है जिससे आए हुए लोगों जो मेला देखने आते हैं लोगों को काफी दिक्कतें आती है और किसी तरह का घटना घट सकती है स्ट्रीट लाइटों को सुधार कर लोगों तक सुविधा पहुंचाया जाए
Related Posts
DHANBAD | बसंत उपाध्याय के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के खिलाफ सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज संगठन का धरना 8 को
DHANBAD | डीआरएम धनबाद के द्वारा रेलवे अस्पताल के कर्मचारी बसंत उपाध्याय के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार से ब्राह्मण…
DHANBAD | धनबाद हमारा है, स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारी है…
DHANBAD | अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष पर धनबाद के बरटांड़ में गांधी चौक से सीएमआरआई गेट तक स्वच्छता जागरूकता…
Loksabha Election 2024:श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक, श्रमिकों से लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील
स्वीप एक्टिविटी के तहत श्रमिकों को मतदान करने की शपथ दिलाए, हस्ताक्षर अभियान चलाए और उनको मतदान करने के लिए प्रेरित करे। जिला प्रशासन भी सभी श्रमिकों से लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील करता है।उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई श्रमिक 6 माह से अधिक समय से यहां कार्यरत है तो फॉर्म 6 भरकर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कर सकते है।