
DHANBAD | जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक गुरूवार १२ अक्टूबर को न्यू टाउन हॉल धनबाद में उपायुक्त, एसएसपी धनबाद सहित तमाम जिला के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। कतरास छाताबाद के समाजसेवी मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अपने कतरास क्षेत्र के समस्याओं से उपयुक्त महोदय एवं तमाम अधिकारियों को रूबरू कराया। इस मौके पर मोहम्मद शहाबुद्दीन की बातों को धनबाद के उपायुक्त उसे नोट करके समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने की आश्वासन दिया। कतरास में इन समस्याओं में मुख्य रूप से कतरास के समाजसेवी शाम मोहम्मद शहाबुद्दीन ने रखी जिसमे छाताबाद में मस्जिद रोड में 11 हज़ार ओवर हेड बिजली लाइन की तारे झूलता हुआ है, उसको सुधार करवाया जाए नहीं तो कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। छाताबाद से भटमुरना तक पानी का सफ्लाई 95 परसेंट लोगो को पानी नहीं मिल रहा है, जिससे क्षेत्र में पानी की समस्या बनी रहती है उसे जल्द दूर कराया जाए छाताबाद में हाई मास्क लाइट और स्ट्रीट लाइट कई महीनो से खराब है जिससे आए हुए लोगों जो मेला देखने आते हैं लोगों को काफी दिक्कतें आती है और किसी तरह का घटना घट सकती है स्ट्रीट लाइटों को सुधार कर लोगों तक सुविधा पहुंचाया जाए
