DHANBAD | बुधवार को लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम प्रबंधन द्वारा संचालित सबलपुर, सहयोगी नगर स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त ओल्ड एज होम में एक नए वृद्ध लक्ष्मण सिंह पता धोवाटांड़ शास्त्री नगर का स्वागत कर आश्रय दिया गया। पूछने पर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पहले काम करते थे लेकिन अधिक उम्र के कारण अब काम छूट गया और भटकते भटकते स्टेशन एवं उन स्थानों पर किसी तरह गुर्जर बसर करते थे। वहीं धोवा टांड़ के रहने वाले अभिकरण कुमार की अब जो दिल्ली में जॉब करते हैं उनकी नजर स्टेशन पर पड़े चिंतित लक्ष्मण सिंह पर पड़ी। तो उन्होंने तुरंत लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी से संपर्क किया। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी सूचना पाकर वे खुद स्टेशन पहुंचे और अपने वहां से अभिकरण कुमार के साथ असहाय वृद्ध लक्ष्मण सिंह को ओल्ड एज होम ला कर जरूरी खाना पूर्ति के बाद उन्हें आश्रम में रहने के लिए स्थान उपलब्ध कराई। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा की विगत 2006 से वे वृद्ध जनों के सेवा में तत्पर है और कहीं भी किसी असहाय वृद्ध की सूचना मिलती है वे खुद जाकर उन्हें अपने आश्रम लाते हैं और यहां उन्हें हर सुविधा प्रबधन समाज कल्याण विभाग, संस्थाओं, धनबाद वासियों के सहयोग से प्रदान करती है। ओल्ड एज होम में लक्ष्मण सिंह को व्यवस्थित करने में आश्रम अध्यक्ष नौशाद गद्दी, सदस्य ओमकार मिश्रा, अभिकरण कुमार समेत ओल्ड एज होम के सेवाकर्ता उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD: हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवर संगठन ने एनएच किया जाम
गौरतलब है कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में संशोधन किया गया है। केंद्र की सरकार ने हिट एंड रन कानून को सख्त बना दिया है। नये प्रवाधानों के तहत, हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। जिसका ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) विरोध किया है। इस कानून को लेकर ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टर्स देशभर में विरोध कर रहे हैं।
DHANBAD : कार्मेल स्कूल में क्रिसमस उत्सव का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मोहा सबका दिल
जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स गाने में सांता क्लॉज़ ने प्रवेश कर विद्यार्थियों को चॉकलेट भी बाटे कार्यक्रम में प्रिंसिपल सिस्टर मारिया कीर्ति, स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर एल्सी जोसेफ, प्राइमरी कॉर्डिनेटर सिस्टर श्रेया, कम्युनिटी कॉलेज कॉर्डिनेटर सिस्टर अमला के अलावे सभी शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद थे।
DHANBAD | धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन का किया गठन एवं पदाधिकारीयों का हुआ मनोनयन
DHANBAD | धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन की पहली सामूहिक बैठक बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार मे रखा गया…