धनबाद: झारखंड प्रदेश किन्नर समाज के धनबाद जिला अध्यक्ष सुनैना किन्नर के आवास पर शुक्रवार को कई राज्य से किन्नर पहुंचे। जिसका स्वागत गाजे बाजे के साथ भव्य रूप से किया। आए किन्नरों ने शकिला किन्नर, माही किन्नर, काजल किन्नर,कशिश किन्नर चकधरपुर आदि जगहों के किन्नर शामिल थे। इस मौके पर शकीला किन्नर ने बताई की आज मैं सुनैना किन्नर के यहां आई हूं, हमारा भव्य रूप से स्वागत किया गया है। मौके पर सुनैना किन्नर ने बताई की हमारे समाज में बहुत से जाती धर्म के लोग रहते है और मेहमानों का आना जाना लगा रहता है मगर इस बार हमारी समाज के लोग बैठकर कोई ठोस निर्णय लेने जा रहे है, जिससे हमारे समाज के लोगों को उसका फायदा मिल सके। सुनैना ने बताई की सरकार या माननीय न्यायालय तो किन्नर समाज को थर्ड जेंडर का दर्जा तो दे दिया मगर इसका उत्थान के लिए अभी तक किसी भी सरकार ने कोई योजना नहीं बनाई है जिससे बुजुर्ग किन्नर का कल्याण होगा । सुनैना ने सरकार से मांग किया की बुजुर्ग किन्नरों को कमसे कम तीन हजार रुपया महीना उन्हें दे ताकि उनका भी भरण पोषण हो सके। उन्होंने और बताया की किन्नरों के लिए आवास योजना के तहत किन्नर आवास कॉलोनी बनाएं जहां सभी किन्नर एक स्थान पर रहकर अपना जीवन यापन कर सके। साथ ही किन्नरों के पास राशन कार्ड नही है, जिससे वो आयुष्मान कार्ड बना सके और उसका लाभ ले सके ।
Related Posts
DHANBAD | 14000 वर्ग फीट में कोल डस्ट से महापुरुषों की प्रतिमा बना दिखाएंगे अपनी कला
झारखंड स्थापना दिवस पर सुमित गुंजन व टीम जिला प्रशासन सहयोग से स्थापित करेंगे कीर्तिमान Telegram Group Join Now Instagram…
DHANBAD : भाजयुमो धनबाद महानगर का जिला कार्यसमिति एवं मंडल सशक्तिकरण की बैठक, मुख्य रूप से उपस्थित हुए धनबाद सांसद पीएन सिंह
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा की तीन राज्यों में चुनाव की जीत से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को और उनके आत्मविश्वास को बल मिला है यह आगे जाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार झारखंड में भी हम पूर्ण बहुमत से बनाएंगे और इस कार्य में युवा मोर्चा के कार्यकरता अहम योगदान निभाने वाले है।
DHANBAD : लॉयन्स क्लब के नेत्र शिविर में 150 लोगों की जांच, बुजुर्गो का सम्मान भी, आग से बचाव पर भी गोष्ठी व डेमो
लॉयन्स क्लब ऑफ धनबाद सवेरा द्वारा लॉयन्स अस्पताल रघुनाथपुर खरकिया, चिरकुंडा के सहयोग से चिल्ड्रेन अकादमी में लगाये गए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में लगभग 150 लोगों के नेत्रों की जांच की गई और 20 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के युक्त पाया गया। इनका ऑपरेशन 18 दिसम्बर को चिरकुंडा अस्पताल में होगा।