Dhanbad News: सेवा, सम्मान और सौहार्द्र का भव्य आयोजन

Dhanbad News: नवमी के पावन अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार द्वारा आयोजित कार्यक्रम ने जहां धार्मिक उल्लास को नई ऊँचाई दी, वहीं कौमी एकता और सामाजिक समरसता की अद्भुत मिसाल भी पेश की। पुराना बाज़ार रेलवे फाटक के पास बने सेवा मंच पर शहर के अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति और दर्जनों अखाड़ा दलों की रोमांचक प्रस्तुतियों ने माहौल को अभूतपूर्व बना दिया।
अखाड़ों का अद्भुत प्रदर्शन, दर्शकों का उत्साह चरम पर
राम नवमी के उपलक्ष्य में लगभग दर्जनभर अखाड़ा दलों ने अपने खेल-कौशल और करतबों का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों ने पूरे उत्साह और जय श्रीराम के जयकारों के साथ कलाकारों का स्वागत किया। खास बात यह रही कि इस बार खेल में न तो आग, न पटाखा और न ही ट्यूब लाइट का प्रयोग किया गया। इसके बावजूद भी अखाड़ों ने अनुशासित और आकर्षक प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया।
सेवा मंच बना सहयोग और समर्पण का प्रतीक
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार द्वारा स्थापित भव्य सेवा मंच पर लाइटिंग, पेयजल और शरबत की उत्तम व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए चैंबर के सदस्य लगातार सक्रिय रहे।
वहीं पाटलिपुत्र सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, जोड़ाफाटक द्वारा फर्स्ट एड और एम्बुलेंस सेवा की जिम्मेदारी संभाली गई।
सुरक्षा में भी चैंबर की भूमिका सराहनीय
कार्यक्रम को शांति और सौहार्द्रपूर्ण रूप से संपन्न कराने में स्थानीय पुलिस बल की अहम भूमिका रही। चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य पुलिस के जवानों के साथ मिलकर भीड़ नियंत्रण में सहायता करते दिखाई दिए।
प्रतिभाओं का सम्मान, अनुशासन की सराहना
चैंबर की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा दलों को पुरस्कृत भी किया गया:
- प्रथम पुरस्कार: श्री श्री नवयुवक शक्ति दल (गांधी रोड)
- द्वितीय पुरस्कार: श्री श्री प्रताप दल (पुराना स्टेशन)
- तृतीय पुरस्कार: श्री श्री प्रताप दल (दरी मोहल्ला)
- अनुशासन सम्मान: श्री श्री वीर कुंवर सिंह अखाड़ा एवं श्री श्री बीर बर्बरीक शक्ति दल (रतनजी रोड, पुराना बाज़ार)
पुरस्कारों का वितरण बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार एवं धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय के हाथों किया गया।
राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति
मंच पर कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह, पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह, पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल, डीएसपी नौशाद आलम, भाजपा नेता रमेश राही, डॉ निर्मल ड्रोलिया, डॉ निखिल ड्रोलिया, समाजसेवी, पार्षदगण, व्यापारी नेता और शहर के अन्य प्रमुख चेहरे शामिल थे। इन सभी ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
भाईचारे का संदेश और सामाजिक दायित्व का निर्वाह
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के अध्यक्ष सोहराब खान और महासचिव पवन सोनी ने मंच से कहा, “हमारा भारत विविधता में एकता का देश है और धनबाद आपसी भाईचारे की मिसाल है। हमारा संगठन सामाजिक दायित्वों को निभाने में सदैव अग्रणी रहा है।”
चैंबर की ओर से बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार एवं धनसार थाना प्रभारी मनोज पाण्डेय को ‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान’ से नवाज़ा गया।
चैंबर के कार्यों की जमकर सराहना
डीएसपी नौशाद आलम और अन्य अतिथियों ने चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे सामाजिक सौहार्द्र को मज़बूती देने वाला बताया।
उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ता
इस आयोजन को सफल बनाने में चैंबर के प्रवक्ता विजय सैनी, संजय पाण्डेय, आशीष मेहता, भावेश राठौर, नितिन अग्रवाल, विवेक मनकसिया, इमरान अली, सलाउद्दीन महाजन, परवेज खान, दीपक झा, संजय भट्टाचार्य, अफरोज़ खान, दीपक सिंह, धर्म सिंह, तनवीर अंसारी, नवनीत रिटोलिया, जयप्रकाश केजरीवाल, सरदार नारायण सिंह समेत अनेक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।
यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं बल्कि एकता, अनुशासन, सेवा और सामाजिक सौहार्द्र का प्रेरक उदाहरण बनकर उभरा। चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार ने यह दिखा दिया कि जब संगठन और समाज साथ आते हैं, तो हर आयोजन एक मिसाल बन जाता है।