DHANBAD | केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कोयला नगर मुख्यालय में उन जवानों को सम्मानित किया गया जिन जवानों की बहाली हजारीबाग में आयोजित रोजगार मेले में हुई है । देश के सुरक्षा के क्षेत्र में वहां बहाल होने वाले लगभग 10 जवानों को सीआईएसएफ के डीआईजी विनय काजला ने सम्मानित किया और अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए वर्दी की गरिमा बनाए रखने उनके जिम्मेवारी कर्तव्य और अधिकार के बारे में भी जानकारी दिया। जवानों को हर तरह के बुरी आदतों से दूर रहने का बात कही यह भी बताया की सामाजिक क्षेत्र में भी हमें कार्य करना चाहिए जैसे सीआईएसएफ ने रक्तदान में पूरे झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और अभी हम लोग पर्यावरण संरक्षण पर भी कार्य कर रहे हैं। बीएसएफ में बहाल पुटकी बलिहारी क्षेत्र के बिंदु कुमारी मोदक ने बताया कि हजारीबाग के रोजगार मेला में धनबाद से 200 लड़कियां आवेदन किए थे जिसमें लगभग 50 का सिलेक्शन हो चुका है और यह हमारे लिए गौरव की बात है कि सीआईएसफ सीआईएसफ डीआईजी ने हम लोगों को बुलाकर सम्मानित कर रहे हैं। इस अवसर पर सीआईएसएफ कमांडेंट शेखर सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
Related Posts
DHANBAD | PRINCE के गुर्गे दे रहे धमकी, व्यवसायियों के घर हो रही गोलीबारी
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | GANGS OF WASHEYPUR के PRINCE KHAND…
DHANBAD | धोखरा रेलवे ट्रैक के पास क्षत-विक्षत मिले युवक-युवती के शव, इलाके में फैली सनसनी
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | धनबाद में धोखरा हॉल्ट के पास…
DHANBAD : गोविंदपुर के डुमरियाटांड़ में किया गया 2900 फीट रोड का शिलान्यास, ग्रामीणों ने सोहराब अंसारी एवं गुल्लू अंसारी का आभार वयक्त किया
गोविंदपुर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम डुमरियाटांड़ से अन्य ग्रामों को जोड़े जाने वाली डीएमएफटी के माध्यम से 2900 फीट लगभग 30 लाख रुपए के लागत से रोड का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य सोहराब अंसारी महुबनी पंचायत मुखिया गुल्लू अंसारी के द्वारा सड़क का शिलान्यास किया गया।