
DHANBAD | वर्ल्ड हार्ट डे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद और इमेजिका स्कैन के संयुक्त तत्वावधान में हृदय के लिए “रन फॉर हार्ट” का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त वरुण रंजन के साथ भानु प्रताप, सिविल सर्जन धनबाद ने प्रतिभागियों को झंडा दिखाकर रणधीर वर्मा चौक से रवाना किया एवं प्रतिभागियों का हौसला अफजाई के लिए खुद भी दौड़े, जिसका समापन धनबाद क्लब में हुई। वर्ल्ड हार्ट डे में हृदय के लिए इस दौड़ में लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें आई एम ए के डॉक्टरग, रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद के सदस्यगण, इमेजिका हेल्थ स्कैन के डॉक्टर एवं कर्मचारियों के अलावा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर मेजर चंदन, रॉटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष डॉ उस प्रसाद, इमेजिका हेल्थ स्कैन के निदेशक डॉ एमके झा वह धनबाद के अन्य गण्या मान्य लोग उपस्थित थे।
