October 2, 2023

धरती पर दो भगवान पहली मां दूसरा डॉक्टर:जुबैर आलम

DHANBAD | डॉक्टर्स डे के अवसर पर तीरंदाजी संघ धनबाद के द्वारा सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिवानी झा एवम् डॉक्टर नेहा प्रियदर्शिनी को संघ के महासचिव जुबेर आलम, उपाध्यक्ष तारकनाथ दास एवम् स्काउट एंड गाइड धनबाद के ग्रुप एसिडेंट जी भी एस एन राव ने माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवम् साथ में तुलसी का पेड़ और एक घड़ी देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित करने के बाद जुबेर जुबैर आलम ने कहा कि धर्म कैसे निभाते हैं यदि कुछ सीखना है तो एक डॉक्टर्स से सीखे। वे धर्म में किसी की जान लेते नही हैं बल्कि जान बचाते हैं। इस धरती पर सिर्फ दो भगवान होते हैं एक मां और दूसरा डॉक्टर्स। इस अवसर पर गीता देवी, सुनीता देवी, रीना यादव, पुनीता कुमारी, सुनीता कुमारी, धीरज सिंह, धीरेन कुमार रजवार, छोटे लाल गोप, राकेश कुमार,मुन्ना झा, पुष्पा एंथोनी, गौतम मंडल, धर्मेंद्र कुमार रोहितवाल, वीरेंद्र यादव, रंजीत कुमार, गोलू कुमार आदि उपस्थित थे।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *