
DHANBAD | बिजली विभाग ने तिसरा थाना क्षेत्र के सीओसीटी मोड़ के पास मंगलवार को कुरकुरे प्लांट में छापेमारी की। इसका नेतृत्व एमआरटी के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने किया। छापेमारी में वहां बिजली चोरी का खुलासा हुआ। बिजली विभाग ने प्लांट संचालक संतोष साव पर 10 लाख 81 हजार 360 रुपए जुर्माना लगाया। साथ ही संतोष साव के खिलाफ तिसरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापेमारी में शामिल अधिकारियों के अनुसार कुरकुरे प्लांट में बिजली खपत का आकलन विशेष टेस्टर से किया गया। टेस्टर की रीडिंग और वहां लगे बिजली मीटर की रीडिंग में अंदर पाया गया। अधिकारियों के अनुसार जांच में यह स्पष्ट हो गया कि बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर वास्तविक रीडिंग कम कर दी गई है। इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने जुर्माना लगाया और प्राथमिकी दर्ज करवाई। छापेमारी में कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश के अलावा सहायक विद्युत अभियंता सुजीत सिंह, कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार पूर्ति आदि शामिल थे।
