DHANBAD | सबलपुर सहयोगी नगर स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त, लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम द्वारा संचालित ओल्ड एज होम और टुंडी रोड स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में राष्ट्रीय आयुष मिशन, झारखंड सरकार, स्वास्थ्य चिकित्सा,शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा वयोवृद्ध आयुष हेल्थ कैंप लगाया गया। जिसमें ओल्ड एज होम में आश्रय ले रहे बुजुर्गों का ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच कर सभी को अलग-अलग मर्ज के अनुसार होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक औषधि दी गई। तथा आयुष कम्युनिटी हेल्थ आफिसर डॉक्टर गौतम चौधरी ने लालमणि आश्रम के वृद्धजनों की गहन जांच कर उनके मर्ज के अनुसार औषधी दी और वृद्धजनों को योग के महत्व और आसान भी बताकर योगासन की पुस्तक दी। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने संबंधित विभाग का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा आयुर्वेदिक औषधियां वृद्धजनों के लिए ज्यादा बेहतर रहती है ढलती उम्र में वृद्धजनों को विभिन्न शारीरिक कठिनाई आती है इसी के मद्देनजर इसकी बहुत जरूरत थी और विभाग से मैं आग्रह करता हूं कि हर माह आश्रम में नियमित रूप से आयुष हेल्थ कैंप लगाए।ओल्ड एज होम हेल्थ कैंप में विभाग के डॉ. कुमकुम डी ए एम ओ, डॉ. बी के. बरनवाल, डॉ. श्रुति कुमारी थी एवं लालमणि में डॉ. गौतम चौधरी, डॉ. रेणु कुमारी थी। आश्रम अध्यक्ष नौशाद गद्दी, सदस्य ओमकार मिश्रा ने इस महत्वपूर्ण आयुष हेल्थ कैंप के सभी डॉक्टर्स को धन्यवाद दिया।
Related Posts
एसएसपी परिवार संग मनायी होली, जनता से की अपील-शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं होली
धनबाद एसएसपी हरदीप पी जनार्दनन ने मीडिया से बात करते हुए कि कहा होली रंगों और खशियों का त्यौहार है। उन्होंने धनबाद वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने होली के इस महापर्व पर हुड़दंग ना करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से होली अपने परिवार के साथ मनाएं। एसएसपी श्री जनार्दनन ने शराब का सेवन कर वाहन न चलाने की भी अपील की। इससे सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।
धनबाद जिला आजसु पार्टी के बैनर तले धनबाद नगर निगम गेट के समीप एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का हुआ आयोजन
ग्रामीणों का आरोप है कि वह विगत समय से राज्य सरकार को अपनी जमीन से जुड़े हुए सभी टैक्स देते हुए आए हैं मगर वर्तमान स्थिति में नगर निगम जबरन किसी भी बहाने से टैक्स वसूली के नाम पर ग्रामीणों को परेशान करने का काम कर रहा है.
JHARIA | महिला पतंजलि योग समिति ने लगाई योग शिविर, कई रोगों से निजात के लिए बताए उपाय
JHARIA | योग से होता है शरीर निरोग उक्त बातें महिला पतंजलि योग समिति झरिया प्रखंड प्रभारी माया देवी ने…