DHANBAD | सबलपुर सहयोगी नगर स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त, लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम द्वारा संचालित ओल्ड एज होम और टुंडी रोड स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में राष्ट्रीय आयुष मिशन, झारखंड सरकार, स्वास्थ्य चिकित्सा,शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा वयोवृद्ध आयुष हेल्थ कैंप लगाया गया। जिसमें ओल्ड एज होम में आश्रय ले रहे बुजुर्गों का ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच कर सभी को अलग-अलग मर्ज के अनुसार होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक औषधि दी गई। तथा आयुष कम्युनिटी हेल्थ आफिसर डॉक्टर गौतम चौधरी ने लालमणि आश्रम के वृद्धजनों की गहन जांच कर उनके मर्ज के अनुसार औषधी दी और वृद्धजनों को योग के महत्व और आसान भी बताकर योगासन की पुस्तक दी। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने संबंधित विभाग का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा आयुर्वेदिक औषधियां वृद्धजनों के लिए ज्यादा बेहतर रहती है ढलती उम्र में वृद्धजनों को विभिन्न शारीरिक कठिनाई आती है इसी के मद्देनजर इसकी बहुत जरूरत थी और विभाग से मैं आग्रह करता हूं कि हर माह आश्रम में नियमित रूप से आयुष हेल्थ कैंप लगाए।ओल्ड एज होम हेल्थ कैंप में विभाग के डॉ. कुमकुम डी ए एम ओ, डॉ. बी के. बरनवाल, डॉ. श्रुति कुमारी थी एवं लालमणि में डॉ. गौतम चौधरी, डॉ. रेणु कुमारी थी। आश्रम अध्यक्ष नौशाद गद्दी, सदस्य ओमकार मिश्रा ने इस महत्वपूर्ण आयुष हेल्थ कैंप के सभी डॉक्टर्स को धन्यवाद दिया।
Related Posts
धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा || जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर जिला कार्यालय में किया गया गोष्ठी का आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी…
DHANBAD | गांव उजड़ने एवं जमीन माफिया के खिलाफ कंगालो बस्ती बचाओ संघर्ष समिति का रणधीर वर्मा चौक पर एकदिवसीय धरना
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | कंगालो गांव को उजड़ने से बचाने…
DHANBAD : साथी फाऊंडेशन के बैनर तले पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट गया के सिविल जज अफज़ल आलम, विशिष्ठ युवा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक दिलीप सिंह तथा डॉक्टर इश्तियाक अहमद, डॉ पूजा, डॉ खालिद सैफुललाह, प्रो अमरेश भंडारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता साथी फाऊंडेशन के संस्थापक सह सचिव इरफान आलम ने की वहीं मंच का संचालन समाजिक कार्यकर्ता हाजी ज़मीर आरिफ ने किया।इस दौरान साथी फाऊंडेशन स्कूल के बच्चों ने कई रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।