Dhanbad || विधानसभा चुनाव तैयारियों के मद्देनजर बीएलओ और पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक

Dhanbad

Dhanbad

Dhanbad || रविवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत एगारकुंड प्रखंड कार्यालय के सभागार में नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में 162 बीएलओ और 16 बीएलओ पर्यवेक्षक मौजूद रहे। नोडल पदाधिकारी झा ने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची परिवार के मुखिया को सौंपें। इस प्रक्रिया में, मतदाता रजिस्टर पर पर्ची प्राप्त करने वाले से हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान जरूर लें। पर्चियों का वितरण थोक में करने से बचें और इसे व्यक्तिगत रूप से ही बांटा जाए।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

इसके अलावा, उन्होंने बीएलओ पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि वे इस वितरण कार्य की निगरानी स्वयं करें और उसकी पूरी रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में प्रस्तुत करें। बैठक में निर्वाचन कोषांग में प्रतिनियुक्त कई शिक्षकों ने भी भाग लिया, जिनमें पुरुषोत्तम कुमार सिंह, राजीव रंजन मिश्रा, प्रमोद कुमार झा, कन्हैया सिंह, अरुण कुमार सिंह, समीर कुमार दास, छत्रपति शाही किस्कु, अमित तिवारी, कालीचरण कुमार, राजीव गोप, चंदन मिश्रा, धीरेंद्र नाथ तिवारी, संजय मंडल, पवन कर्ण, पंकज कुमार, माधव चंद्र सूत्रधर, सिमरन नाग, मंसूर रहमान, रेखा बाउरी, सावित्री बाउरी, ममता झा समेत अन्य बीएलओ भी उपस्थित रहे।