DHANBAD | बीसीसएल एरिया-6 अंतर्गत धनसार स्थित विश्वकर्मा परियोजना में शुरू होने वाली नई आउटसोर्सिंग में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग पर मासस कार्यकर्ताओं ने 11 जुलाई को जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं मासस के झरिया अंचल अध्यक्ष सह असंगठित मजदूर नेता धर्म बाउरी ने कहा कि पूर्व में भी परियोजना में चल रही आउटसोर्सिंग कंपनी सद्भाव में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिला था. विश्वकर्मा परियोजना के आसपास रहने वाले लोग परियोजना विस्तार से प्रभावित हुए हैं. प्रदूषण सहित अन्य समस्याओं का दंश झेल रहे हैं. कुछ दबंग लोग प्रबंधन की मिलीभगत से एक साजिश के तहत आउटसोर्सिंग में बाहरी लोगों को रोजगार के नाम पर पैसे उगाही में जुटे हुए हैं. मासस ऐसे दलाल किस्म के लोगों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. धर्म बाउरी ने प्रबंधन से राइज एरिया ,बस्ताकोला, लाहबेरा मांझी बस्ती, इंडस्ट्री,धनसार व आसपास के लोगों को स्थानीयता के आधार पर रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग की. कहा कि इस संबंध में बीसीसीएल प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया है. प्रबंधन वार्ता कर स्थानीय लोगों का रोजगार सुनिश्चित करे. प्रदर्शन के पूर्व कार्यकर्ता मासस कार्यालय, धनसार से जुलुस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए परियोजना पहुंचे. प्रदर्शन में चौधरी भुइया, गोपाल पासवान, गणेश हेंब्रम, फूलचंद भुइयां, मनोज मंडल, संदीप कुमार, दुखनी देवी, कलावती देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय बेरोजगार शामिल थे.
Related Posts
शादीसुदा फिरोज युवती को लेकर हुआ फरार
युवती के परिजन लगाए अपहरण का आरोप, पुलिस युवक को हिरासत में ले भेजा जेेल Telegram Group Join Now Instagram…
DHANBAD : धनबाद के पीएमसीएच और सदर अस्पताल के खराब मशीनों को अभिलंब ठीक कराया जाए:ब्रजेंद्र सिंह
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और धनबाद जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है की कुछ महीनो से धनबाद के जनता को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही हैं
Dhanbad News || बाघमारा थाना ने तय किया 100 वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा, शताब्दी समारोह की भव्य तैयारी
Dhanbad News || धनबाद जिले के प्रतिष्ठित बाघमारा थाना ने 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूरी कर ली है। इस…