DHANBAD | विभिन्न पांच सूत्री मांगों को लेकर युवा एकता मंच तोपचांची की ओर से गुरुवार को एक कैंडल जुलूस निकाला गया।जुलूस गोमो रोड सुभाष चौक, अस्पताल परिसर, जीटी रोड का भ्रमण करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो चाचा पहुंचा। कार्यक्रम का नेतृत्व युवा एकता मंच के अध्यक्ष सदानंद महतो कर रहे थें। मौके पर अपने संबोधन में श्री महतो ने कहा कि अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर संगठन क्रमबद्ध आंदोलन चलाएगी। जिसमें डॉ. ए के सिंह को नियम के विरुद्ध चलकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी चिकित्सा प्रभारी बनाया गया सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप न्यायालय में लंबित है।विलुप्त प्रजाति विरोध क्षेत्र के पदस्थापित चिकित्सक को चलकारी से हटाना जनजाति के साथ अन्याय है तो चाचा के लिए आमंत्रित 50 बेड का अस्पताल पुराने अस्पताल परिसर में बनाने की मांग साहू बिरहोर अस्पताल में कॉटन, बैंडेज, दवा, रबीपुरम इंजेक्शन, एमरजैंसी ड्रग, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के नाम पर अवैध वसूली, उन्होंने आरोप लगाया कि 18 वर्ष से एक स्थान पर पद स्थापित महाभ्रष्ट स्टोर कीपर शेखर सुमन की जांच में वर्तमान प्रभारी सिविल सर्जन धनबाद द्वारा संरक्षण में जांच की लीपापोती कर दिया गया. तोपचांची गोमो रोड का नाली साफ सफाई एवं गोमो रोड में झमाडा के जमीन पर कूड़ा डंप करना बंद हो। आंदोलन में मुख्य रूप से रमेश जायसवाल, राहुल महतो, कृष्णा धीवर, यमुना महतो, प्रकाश ठाकुर, विनय दास, अजीत कुमार राम, विनोद महतो, नरेश बाउरी, सरयू महतो तथा रखाल धीवर आदि मौजूद थें।
Related Posts
धनबाद जिला आजसु पार्टी के बैनर तले धनबाद नगर निगम गेट के समीप एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का हुआ आयोजन
ग्रामीणों का आरोप है कि वह विगत समय से राज्य सरकार को अपनी जमीन से जुड़े हुए सभी टैक्स देते हुए आए हैं मगर वर्तमान स्थिति में नगर निगम जबरन किसी भी बहाने से टैक्स वसूली के नाम पर ग्रामीणों को परेशान करने का काम कर रहा है.
DHANBAD | बीएलओ का उत्साह वर्धन करने के लिए 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर चलेगा एक घंटे का विशेष अभियान
27 अक्तूबर को अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने बीएलओ के साथ सेल्फी / फोटो लेकर #ProudOfMyBLO के साथ सोशल…
DHANBAD | कतरास के छाताबाद निवासी मो शब्बीर अहमद बनाए गए झारखंड सरकार के वेलफेयर डिपार्टमेंट में ज्वाइंट सेक्रेटरी
DHANBAD | धनबाद जिले के कतरास अंतर्गत छाताबाद निवासी मो शब्बीर अहमद (झा.प्र.से.) अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंखयक एवं पिछड़ा…