October 2, 2023

DHANBAD | धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।एसएसपी संजीव कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि अपराधी प्रिंस खान के द्वारा लगातार व्यापारियों को धमकी देकर रंगदारी की मांग की जा रही थी। रंगदारी का पैसा भी वसूला जा रहा था। इस मामले में पुलिस की एक टीम गठित कर बैंक मोड़ और केंदुआडीह थाना क्षेत्र में छापामारी कर 10 अपराधकर्मियों को पकड़ा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पकड़े गए सभी अपराधी प्रिंस खान के रंगदारी का पैसा वसूलते थे तथा ग्राहक सेवा केन्द्र / विभिन्‍न बैंको के माध्यम से प्रिंस खान के इशारे पर अपने गैंग के सक्रिय सदस्यों को विभिन्‍न जगहों पर बैंक खाता /यू0पी०आई0 में भेजते है। गिरफ्तार अपराधियों में केंदुआडीह निवासी सद्दाब अंसारी उर्फ सद्दाम(28 वर्ष), भूली रोड निवासी मो.शाहिद (28 वर्ष),कमर मखदमी रोड निवासी सद्दाम, (25 वर्ष),आरा मोड़ निवासी खुर्शीद आलम(45 वर्ष),केंदुआडीह निवासी नरगीश बानो (21 वर्ष), भूली निवासी सराज अंसारी उर्फ छोटू (33 वर्ष), केंदुआडीह निवासी बाबर अहमद खान (32 वर्ष) पुटकी निवासी मो. माजिद अंसारी (40 वर्ष) केंदुआडीह निवासी अमन कुसार वर्मा (22 वर्ष), केंदुआडीह निवासी संतोष कुमार गोस्वामी (42 वर्ष) शामिल है. इनमे मो. शाहिद पूर्व में भी जेल जा चुका है।अपराधियों के पास से रंगदारी का पैसा का लेखा जोखा का डायरी, अन्य कागजात जिसमें पैसा का लेखा-जोंखा का विवरण है तथा अवैध देशी कट्टा,गोली, पैसा ट्रांजेक्शन का स्लीप और 1 लाख नकद बरामद किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविन्द कुमार बिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक, वि.व्य. धनबाद, पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह, पुणनि. सह थाना प्रभारी, केन्दुआडीह थाना, पु.अ.नि. प्रभात रंजन पाण्डेय, थाना प्रभारी, बैंकमोड़ घु.अ.नि. शालो हेम्ब्रम, प्रभारी, मुनीडीह ओ.पी. कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *