DHANBAD | दिनांक 2 अक्टूबर को धनबाद जिला हाड़ी जाति विकास मंच का जिला कार्यालय धनसार में जिला उपाध्यक्ष डब्लू हाड़ी की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुआ, जिसमें जिला कमिटी की चुनावी विषय पर विशेष विचार विमर्श की गई तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि संभवता दिनांक 24 दिसंबर 2023 को जिला कमिटी का चुनाव कराई जाएगी। इस संदर्भ में जिला कमिटी के उपस्थित पदाधिकारियों ने अपनी अपनी इस्तीफा सौपा । इस प्रक्रिया के बाद सभा अध्यक्ष (जिला उपाध्यक्ष) के द्वारा धनबाद जिला कमिटी को भंग किया गया एवं सर्वसम्मति से यह पारित किया गया कि जब तक जिला कमिटी का चुनाव नही हो जाता तब तक पूर्व जिला कमिटी कार्य वाहक कमिटी रूप में कार्य करेंगी । इसके बाद अगला बैठक दिनांक 07-10- 2023 को सुनिश्चित किया गया जिसमें चुनाव कार्य समिति का गठन किया जाएगा । आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्री डब्लू हाड़ी, जिला सचिव श्री बंटी हाड़ी, जिला प्रवक्ता श्री मनोज हाड़ी, जिला संगठन मंत्री श्री सुनिल हाड़ी, जिला कार्यालय सहसचिव श्री लखन हाड़ी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्री बच्चन हाड़ी, जिला मुख्य सलाहकार श्री कार्तिक प्रसाद हाड़ी एवं श्री राजन हाड़ी, झरिया प्रखंड- अध्यक्ष श्री राजू हाड़ी, सहसचिव श्री बलराम हाड़ी, युवा अध्यक्ष श्री विजय हाड़ी, धनबाद प्रखंड- उपाध्यक्ष श्री सुभाष हाड़ी, सचिव श्री संजय हाड़ी, युवा अध्यक्ष श्री प्रकाश हाड़ी, गोविन्दपूर प्रखंड- अध्यक्ष श्री अजय हाड़ी, सचिव श्री प्रकाश हाड़ी, सलाहकार श्री परमेश्वर हाड़ी, श्री संजय हाड़ी, निरसा प्रखंड अध्यक्ष श्री राजेश हाड़ी, तथा अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित हुए ।
Related Posts
JHARIA | तेज बारिश के बावजूद नहीं माने आंदोलनकारी, गाँधी प्रतिमा के समक्ष वायु प्रदूषण के खिलाफ दिया मौन धरना, पूर्व सांसद ददई दुबे ने बढ़ाया हौसला
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp
DHANBAD | डीएवी कोयला नगर में मेधा एक्जिबिलिटीज 2023 एग्जीबिशन का आयोजन
छात्रों द्वारा बनाए गए बेहतरीन मॉडल रचनात्मकता का प्रतीक है: समीरन दत्ता Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now…
DHANBAD | जल्द होगी कारोबारी दीपक अग्रवाल पर हुए गोलीबारी की घटना का उद्भेन:डीएसपी
DHANBAD | बैंक मोड़ में दीपक अग्रवाल के ऊपर जानलेवा हमला और जिला चैंबर द्वारा 1 नंवबर से बंद का…