DHANBAD | दिनांक 2 अक्टूबर को धनबाद जिला हाड़ी जाति विकास मंच का जिला कार्यालय धनसार में जिला उपाध्यक्ष डब्लू हाड़ी की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुआ, जिसमें जिला कमिटी की चुनावी विषय पर विशेष विचार विमर्श की गई तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि संभवता दिनांक 24 दिसंबर 2023 को जिला कमिटी का चुनाव कराई जाएगी। इस संदर्भ में जिला कमिटी के उपस्थित पदाधिकारियों ने अपनी अपनी इस्तीफा सौपा । इस प्रक्रिया के बाद सभा अध्यक्ष (जिला उपाध्यक्ष) के द्वारा धनबाद जिला कमिटी को भंग किया गया एवं सर्वसम्मति से यह पारित किया गया कि जब तक जिला कमिटी का चुनाव नही हो जाता तब तक पूर्व जिला कमिटी कार्य वाहक कमिटी रूप में कार्य करेंगी । इसके बाद अगला बैठक दिनांक 07-10- 2023 को सुनिश्चित किया गया जिसमें चुनाव कार्य समिति का गठन किया जाएगा । आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्री डब्लू हाड़ी, जिला सचिव श्री बंटी हाड़ी, जिला प्रवक्ता श्री मनोज हाड़ी, जिला संगठन मंत्री श्री सुनिल हाड़ी, जिला कार्यालय सहसचिव श्री लखन हाड़ी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्री बच्चन हाड़ी, जिला मुख्य सलाहकार श्री कार्तिक प्रसाद हाड़ी एवं श्री राजन हाड़ी, झरिया प्रखंड- अध्यक्ष श्री राजू हाड़ी, सहसचिव श्री बलराम हाड़ी, युवा अध्यक्ष श्री विजय हाड़ी, धनबाद प्रखंड- उपाध्यक्ष श्री सुभाष हाड़ी, सचिव श्री संजय हाड़ी, युवा अध्यक्ष श्री प्रकाश हाड़ी, गोविन्दपूर प्रखंड- अध्यक्ष श्री अजय हाड़ी, सचिव श्री प्रकाश हाड़ी, सलाहकार श्री परमेश्वर हाड़ी, श्री संजय हाड़ी, निरसा प्रखंड अध्यक्ष श्री राजेश हाड़ी, तथा अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित हुए ।
Related Posts
DHANBAD | मारवाड़ी महिला समिति की दो दिवसीय आनंद मेले का भव्य उद्घाटन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp 70 स्टॉल्स के इस मेले में महिलाओं के…
DHANBAD | सच्चे अनुयायी बनो हजरत पैगम्बर मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व.) का: डॉ.शबा आलम खान
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | जश्ने मिलाद उल नबी की ख़ुशी…
Dol Mahotsava : चंदन स्टूडियो ने राजेंद्र सरोवर में आयोजित की दोल उत्सव, बंगाली सांस्कृतिक का अद्वितीय पर्व
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर सिंफर के पूर्व निदेशक एवं लिंडसे क्लब के अध्यक्ष अमलेंदु सिंहा एवं उनकी पत्नी क्रेडो वर्ल्ड स्कूल की प्राचार्य शर्मिला सिंहा ,धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल एवं उनकी पत्नी विणा अग्रवाल उपस्थित थी, साथ ही बीबीएमकेयू के बांग्ला विभागाध्यक्ष शर्मिला बनर्जी, आर्ट एंड कल्चर के हेड ताप्ती चक्रवर्ती, बंगाली कल्याण समिति के सचिव कंचन दे, बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के सचिव गोपाल भट्टाचार्य, वार्ड नंबर 25 के पार्षद प्रिया रंजन, कवि तपन राय, दुर्गा मंदिर रिलिजियस चैरिटेबल ट्रस्ट से बरनाली सेनगुप्ता, झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति से रीना मंडल, हेमंत मंडल, व अन्य उपस्थित थी।