धनबाद:गुरुवार को धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कुल 1753 मत पड़े अध्यक्ष समेत 16 पदों के लिए हुए चुनाव परिणाम शुक्रवार को जारी किया जाएगा।सुबह 8:30 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो निर्धारित शाम 4:30 बजे तक संपन्न हुई। कुल 2089 मतों में से 1753 वोट डाले गए। सुबह से ही प्रत्याशियों में गहमागहमी थी।चुनाव पदाधिकारी के रूप में नियुक्त एस.सी. मलिक,देवी शरण सिंहा और ए. के. तिवारी काफी सक्रिय दिखें।सीनियर सिटीजन वोटर के लिए अलग से वोट डालने व्यवस्था की गई थी लेकिन बाद में व्यवस्था चरमरा गई और सीनियर सिटीजन को भी वोट देने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा। सुबोध कुमार, शिव शंकर चौधरी अजय किशोर नारायण एवं अन्य प्रत्याशीयो ने अपनी जीत सुनिश्चित बताया।16 पदों के लिए काफी सारे उमीदवार है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला ए.के. सहाय और राधेश्याम गोस्वामी के बीच है। वरिष्ठ अधिवक्ता में समर श्रीवास्तव, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, एसएन मुखर्जी, अनिल मुखर्जी एवं अन्य ने अपना मत डाला।
Related Posts
LOYABAD : एएसआई मनोज कुमार मिश्रा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार
एसबीके एसपी सहदेव साहब ने बताया कि दो पक्षों के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हुआ था और थाने में मामला दर्ज हुआ था।एक पक्ष का केस कमजोर करने के लिए एएसआई द्वारा रिश्वत के रूप में पहले 30 हजार रुपए मांगी की गई। बाद में मामला 10 हजार रुपए में तय हो गया.
DHANBAD | डॉक्टर विभूतिनाथ ने अपनी 25वीं सालगिरह लालमणि के वृद्धजनों संग मनाया
DHANBAD | धनबाद के जाने माने चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विभूति नाथ ने अपनी 25वीं सालगिरह रविवार को लालमणि वृद्धा…
DHANBAD | दिवा रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट में नित्यानंद ने लोकल खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
DHANBAD | हिल कॉलोनी, रेलवे ऑडिटोरियम स्टेशन रोड, धनबाद में मां काली स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा आयोजित (1 और 2…