धनबाद:गुरुवार को धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कुल 1753 मत पड़े अध्यक्ष समेत 16 पदों के लिए हुए चुनाव परिणाम शुक्रवार को जारी किया जाएगा।सुबह 8:30 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो निर्धारित शाम 4:30 बजे तक संपन्न हुई। कुल 2089 मतों में से 1753 वोट डाले गए। सुबह से ही प्रत्याशियों में गहमागहमी थी।चुनाव पदाधिकारी के रूप में नियुक्त एस.सी. मलिक,देवी शरण सिंहा और ए. के. तिवारी काफी सक्रिय दिखें।सीनियर सिटीजन वोटर के लिए अलग से वोट डालने व्यवस्था की गई थी लेकिन बाद में व्यवस्था चरमरा गई और सीनियर सिटीजन को भी वोट देने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा। सुबोध कुमार, शिव शंकर चौधरी अजय किशोर नारायण एवं अन्य प्रत्याशीयो ने अपनी जीत सुनिश्चित बताया।16 पदों के लिए काफी सारे उमीदवार है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला ए.के. सहाय और राधेश्याम गोस्वामी के बीच है। वरिष्ठ अधिवक्ता में समर श्रीवास्तव, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, एसएन मुखर्जी, अनिल मुखर्जी एवं अन्य ने अपना मत डाला।
Related Posts
DHANBAD : प्रशासन से सहमति न मिलने के कारण बागेश्वर धाम पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम रद्द
विश्वकृति धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री महाराज जी का रामराज मंदिर चीटाही धाम बाघमारा में प्रस्तावित तीन दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम स्थगित कर दी गई है।
DHANBAD : अजीत राय के द्वितीय पुण्यतिथि पर स्मृति साहित्य सम्मान का प्रथम आयोजन
इस कार्यक्रम का संचालन भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंचासीन में बांग्ला के चर्चित लेखक समीर भट्टाचार्य,कवि कंकन गुप्ता,अजीत राय स्मृति साहित्य सम्मान समिति धनबाद के सचिव अनवर शमीम व कोषाध्यक्ष दीपांकर बराट, मीना भट्टाचार्य, मनमोहन पाठक,चंदन सरकार, ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल आदि लोग थे।
DHANBAD | धनबाद ब्लॉक में प्रखंड 20 बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | धनबाद प्रखंड के प्रखंड सभागार में…