Dhanbad || दिनांक 12 जून को गोधर स्थित काली बस्ती में जिस प्रकार से गायत्री कुमारी के परिजनो के साथ खुलेआम लाठी, डंडे, इट-पत्थर के साथ जानलेवा हमला मारपीट धमकी एवं भयादोहन का प्रयास किया गया है, यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चुनाव जीतते है ढुल्लू महतो के समर्थको के मनोबल साहस इतना बढ़ गया है की खुलेआम आतंक का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है मैं अभी 2 दिनों से रांची में समीक्षा बैठक में आई हुई हूं दूरभाष से मैंने उपयुक्त धनबाद एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक को अविलंब दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है इसकी पुर्नवृत्ति ना हो पीड़ित परिवार को सुरक्षा के साथ-साथ न्याय मिले और उसे परिवार का पलायन न हो उक्त बच्ची का साक्षात्कार राहुल जी के साथ मैंने वीडियो में देखा था जिसमें उसे बच्ची ने किस प्रकार से अपना भरण पोषण इस महंगाई मैं कठिन परिश्रम करके करते आ रहे हैं पूरे विश्व में इस साक्षात्कार को लोगों ने सराहा बच्ची ने धनबाद का नाम रोशन किया और उस परिवार पर दहशतगर्दी निंदनीय है पूरा कांग्रेस परिवार इस बच्ची के साथ खड़ा है
Related Posts
DHANBAD : केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन धनबाद का विवाद: 26 तक आरोप साबित नहीं हुआ तो होगा मानहानि का दावा
केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन धनबाद के ललित कुमार अग्रवाल ने दावा किया है कि पूर्व कोषाध्यक्ष शिव शंकर खंडेलवाल पूर्व संगठन सचिव अजय कुमार बरनवाल आगामी 26 दिसंबर तक मुझ पर लगाया आरोप सिद्ध नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एक करोड़ रुपए का मानहानि का दावा करेंगे। यह जानकारी ललित अग्रवाल ने शनिवार को यूनियन क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी।
DHANBAD | धनबाद नगर निगम कार्यालय में 24 वें नगर आयुक्त के रूप में रवि राज शर्मा ने पदभार ग्रहण किया
DHANBAD | धनबाद नगर निगम कार्यालय में बुधवार को 24 वें नगर आयुक्त के रूप में रवि राज शर्मा ने…
DHANBAD | जदयू ने नियोजन नीति सहित 05 सूत्री मांग के संबंध में सौंपा ज्ञापन
DHANBAD | पी.बी. एरिया नं0-7 के अंतर्गत इगल आउटसोर्सिंग कम्पनी के द्वारा इस क्षेत्र में आउटसोर्सिंग के काम आवंटित हुआ…