Godhar Ghatna Par Anupama Singh Ne Ki Kadi Ninda || काली बस्ती में आतंक फैलाने वालों पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग

Dhanbad || दिनांक 12 जून को गोधर स्थित काली बस्ती में जिस प्रकार से गायत्री कुमारी के परिजनो के साथ खुलेआम लाठी, डंडे, इट-पत्थर के साथ जानलेवा हमला मारपीट धमकी एवं भयादोहन का प्रयास किया गया है, यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चुनाव जीतते है ढुल्लू महतो के समर्थको के मनोबल साहस इतना बढ़ गया है की खुलेआम आतंक का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है मैं अभी 2 दिनों से रांची में समीक्षा बैठक में आई हुई हूं दूरभाष से मैंने उपयुक्त धनबाद एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक को अविलंब दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है इसकी पुर्नवृत्ति ना हो पीड़ित परिवार को सुरक्षा के साथ-साथ न्याय मिले और उसे परिवार का पलायन न हो उक्त बच्ची का साक्षात्कार राहुल जी के साथ मैंने वीडियो में देखा था जिसमें उसे बच्ची ने किस प्रकार से अपना भरण पोषण इस महंगाई मैं कठिन परिश्रम करके करते आ रहे हैं पूरे विश्व में इस साक्षात्कार को लोगों ने सराहा बच्ची ने धनबाद का नाम रोशन किया और उस परिवार पर दहशतगर्दी निंदनीय है पूरा कांग्रेस परिवार इस बच्ची के साथ खड़ा है

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp