धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर द्विवेदी के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स द्वारा आज अवैध बालू लदे 1 वाहन JH10CU-1154 को जब्त किया है। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए खनन टास्क फोर्स ने आज धनबाद थाना क्षेत्र में औचक छापामारी अभियान चलाया।छापामारी के क्रम में अवैध बालू लदे 1 वाहन को जब्त किया गया। वाहन को बरवाअड्डा थाना परिसर में सुरक्षित अभिरक्षण में रखा गया है।इस दौरान वाहन में लदे बालू के चालान एवं मात्रा के विरूद्ध विदिसम्मत कर्रवाई की जाएगी एवं मोटरयान अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दंड राशि की भी वसूली कर अग्रतर कर्रवाई की जाएगी।
Related Posts
DHANBAD : सर्वधम सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 89 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, ई वाहन से निकली भव्य बारात
सामूहिक विवाह को लेकर ई वाहन से भव्य बारात निकाली गई।जिसमें दूल्हा-दुल्हन पक्ष से आए बरतिया के अलावे तमाम सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग जमकर नाचते झूमते हुए बारात में शामिल हुए। पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रागिनी सिंह, पूर्व मेयर इंदु सिंह,जेबीकेएस के महामंत्री रणविजय सिंह समाजसेवी उदय प्रताप सिंह के अलावे अनेक सामाजिक संस्थाएं एवं कई गण्यमान्य लोग इस विवाह समारोह में शामिल हुए ।
DHANBAD : धनबाद मंडलीय अस्पताल पर ईसीआरकेयू का प्रदर्शन
मौके पर एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, ईसीआरकेयू के सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष एवं सोमेन दत्ता सहित समस्त मंडल से आए ईसीआरकेयू के शाखा सचिव एवं सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्रवाई || मैथन चेकपोस्ट पर वाहन जांच में नकदी और कीमती धातुओं की बरामदगी: झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कार्रवाई || प्रशांत पश्चिम बंगाल से धनबाद की…