Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादTUCC के मजदूरों ने 5 सूत्री मांगो को लेकर रणधीर वर्मा चौक...

TUCC के मजदूरों ने 5 सूत्री मांगो को लेकर रणधीर वर्मा चौक के समीप जिला प्रशासन के विरुद्ध जताया विरोध

धनबाद : झारखंड अशंगठित मजदूर यूनियन (TUCC) के मजदूरों ने 5 सूत्री मांगो को लेकर जिला प्रशासन का मंगलवार को जमकर विरोध जताया। मजदूरों ने धनबाद रेल्वे स्टेशन से एक विशाल रैली निकालकर रणधीर वर्मा चौक पहुंचे। जहां जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मजदूरो की समस्याओं के समाधान के लिए 5 सूत्री मांगो के समर्थन मे रैली रणधीर वर्मा चौक पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया ।विरोध प्रदर्शन में टी यू सी सी के झारखंड राज्य महामंत्री मोफ़िज़ साहिल ने कहा की भवन निर्माण मजदूर लभूक का आवेदन छत्रबृती, मृतु सहायता, पेंशन, चिकितशा, सहित लगभग 5 हज़ार आवेदन श्रम कार्यालय धनबाद मे 2 वर्षों से जमा है। भवन निर्माण ऑफलाइन मजदूर कार्ड ऑनलाइन होने के बाद भी वर्ष 23 से ऑनलाइन रशीद नहीं कट रहा है। अशंगठित मजदूर कार्ड का लाभ देने का वादा करने के बावजूद उनका आवेदन अभी तक नहीं भरा गया इन्हे जल्द लाभ का पैसा उनके खाते में भेजी जाए अन्यथा वाध्य होकर 10 फरवरी से 15 फरवरी तक श्रममंत्री झारखंड सरकार का सभी प्रखण्ड मे पुतला दहन किया जाएगा आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिरलाल मुत्रों से पता चला है की श्रम कार्यालय धनबाद में 17 करोड़ रूपया लाभुक के खाते में भेजने के लिए एक वर्ष से आया हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments