Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u290043134/domains/vartasambhav.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
धर्म: जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम से पूरा काेयलांचल हुआ भक्ति‍मय, कलशयात्रा व भागवत कथा को लेकर उमड़ी महिलाओं की भीड़

धर्म: जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम से पूरा काेयलांचल हुआ भक्ति‍मय, कलशयात्रा व भागवत कथा को लेकर उमड़ी महिलाओं की भीड़

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

धनबाद : बलियापुर कुम्हार टोला में आयोजित सप्ताहव्यापी श्रीश्री रामचरितमानस कथा यज्ञ कार्यक्रम के तहत रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. वहां से निकली कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं। कलश यात्रा लालडीह, बलियापुर बाजार चौक होते हुए दुर्गा मंदिर परिसर पहुंची। कलश यात्रा में मुख्य रूप से विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, भाजपा नेता धर्मजीत सिंह, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, मुखिया विजय गोराईं, पूर्व मुखिया आदि शामिल थे। नीलिमा देवी, शैलेन मंडल। , मिट्ठू सरिया, मनीष अग्रवाल, रवीन्द्र वर्मा, अतुल केसरी, जितेश अग्रवाल, बंशी पाल, आशीष पाल, कुलदीप अग्रवाल, निर्मल, गुरुपद कुम्भकार, राजू आदि। रामचरितमानस कथा यज्ञ में अयोध्या के अवधेशजी महाराज कथा प्रस्तुत करेंगे.
संस्कृत पाठशाला में बच्चों ने किया चंडीपाठ : जरिया. चैत्र नवरात्र के मद्देनजर रविवार को जरिया स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में संस्कृत पाठशाला में विद्यार्थियों ने मां दुर्गा की स्तुति में दुर्गा सप्तसती चंडीपाठ किया। अंत्याक्षरी के अलावा, पहाड़ और समभाव सहित सभी देवताओं के श्लोक संस्कृत में पढ़ाए जाते थे। संस्कृत पढ़ाने का कार्य एडवोकेट हरीशकुमार जोशी ने किया। परेश ठक्कर ने प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर संध्या कुमारी, खुशी कुमारी, संजना कुमारी, आस्था कुमारी, सोनी कुमारी, बेबी कुमारी, सान्या कुमारी, प्रिया कुमारी, माही कुमारी, रोशनी कुमारी सिंह, वैष्णवी कुमारी राय, चेल्सी गोयल, वैष्णवी कुमारी नचारिल आदि मौजूद थीं। पूडल जोड़े गए। डिगवाडीह डी-नोबिली स्कूल के पास मोहलबनी बस्ती स्थित शिव मंदिर परिसर में पांच दिवसीय महायज्ञ का समापन रविवार को हुआ. इस दौरान दामोदर नदी में 111 कलश प्रवाहित किये गये. श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया। भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
वृन्दावन मथुरा की कथा वाचक खुशबू केसरी ने कहा कि शिव की पूजा में हमेशा स्नान के बाद बेलपत्र तोड़ना चाहिए। कृष्णानंद शास्त्री ने कहा कि बच्चों को संस्कार देना महिलाओं का काम है। बचपन से ही इनकी पूजा मंदिरों में की जानी चाहिए। सोमवार को सतीष रात्रि का आयोजन किया जाएगा। आयोजक मंडली में जगरू महतो, निरंजन महतो, राजेश महतो, हरि सिंह, ललित महतो, संजीव महतो, नंदू यादव आदि शामिल हैं. घनुडीह. मुकुंद बस्ती में आयोजित नौ दिवसीय श्रीश्री 108 श्रीनवरात्रि अखंड हरि कीर्तन का समापन रविवार को कुंज मिलन के साथ हुआ। पश्चिम बंगाल के कुंज भंग में नवदीपनी राय किशोरी सरकार और बंगाल की सोनाली मुखर्जी ने पाला कीर्तन, नृत्य और भजन के माध्यम से श्रीकृष्ण लीला का वर्णन कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया, मुकुंद लंबे समय से अखंड हरि कीर्तन का आयोजन कर रहे हैं। 104 वर्ष. यह हो रहा है। बुजुर्ग ग्रामीणों का मानना है कि अखंड हरि कीर्तन से गांव में संक्रामक बीमारियों से बचाव होता है और सुख-समृद्धि बनी रहती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में 16 आना मुकुंद समिति के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा. मौके पर हीरालाल गोराईं, नरेशचंद्र महतो, जयराम रवानी, हीरालाल मोदक, नेपाल महतो, कालीचरण महतो, श्रवण महतो, राम विलास महतो मौजूद थे. सुनील मोदक. नरेश कुमार महतो. मिंटू साव, धीरज महतो, विश्वामित्र महतो, प्रेम आदि मौजूद थे।