LokSabha Election 2024: झरिया के दो बूथों पर कब्जा देख भड़की एडीएम, खाली कराने का दिया निर्देश

धनबाद : निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। रविवार को धनबाद के एडीएम लॉ इन ऑडर हेमा प्रसाद झरिया पहुंची। झरिया विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ऐसे दो बूथ पाए गए जहां पर किसी का परिवार रह रहा है या फिर किसी संवेदक के गोदाम बना हुआ है। यह देखते ही एडीएम भड़क उठी। तत्काल दोनों ही बूथ स्थल को खाली कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है। ऐसे में बूथ का कमरा खाली रहना चाहिए। ताकि बीएलओ पहुंचकर मतदान सम्बंधित कार्य कर सके। साथ साथ बूथ पर पानी बिजली व शौचालय की व्यवस्था को भी देखा। साथ ही सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि उसे अविलंब ठीक करवाए।उन्होंने जामाडोबा आलम नगर बूथ नंबर 142, रमजानपुर 167 नंबर बूथ,बरारी स्कूल 263, 264, 265, 266, बरारी सराफतपुर में बूथ नंबर 256 सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया। उनके साथ झरिया सीओ राम सुमन प्रसाद, बलियापुर सीओ सुदीप कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सत्यनारायण राम ,सुपरवाइजर विपिन चौहान आदि थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp