जोड़ापोखर [Jorapokhar]। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह न्यू कॉलोनी के रहने वाली 60 वर्षीय महिला आदित्य विश्वास ने अपने पड़ोसी के खिलाफ थाना में शिकायत किया है। श्रीमती विश्वास ने कहा कि अपने घरेलू उपयोग हेतु एक गाड़ी खरीद कर घर के बाहर गैरेज बनाई हूं । हमारे पड़ोस के कुंदन सिंह, नंदन सिंह आए दिन मुझसे रंगदारी स्वरूप एक लाख रुपए का मांग करता रहता है और नहीं देने पर मेरे घरवाले को जान से मार देंने का धमकी देते रहता है। 20 मई को कुंदन सिंह एवं नंदन सिंह तथा उनके 4- साथी जिनका नाम नहीं मालूम आया सभी के हाथों में डंडा तथा धारदार चाकू था वह लोग गाली गलौज करने लगा तथा मेरे गैरेज को लात से मारकर तोड़ने लगा मैंने किसी तरह से वहां से भाग कर अपना जान बचाई । दो दिन बाद 22 मई को रात्रि 1:00 जब हम लोग सभी अपने घर में सोए हुए थे अचानक मेरे घर के दरवाजे जोर-जोर से लात मारने का आवाज आने लगा तथा गाली देते हुए कुंदन सिंह, नंदन सिंह बोलने लगा बाहर निकलो नहीं तो घर का दरवाजा तोड़ देंगे । जब हमने घर का दरवाजा खोला तो कुंदन सिंह मुझे तथा मेरे और पति को मारने लगा। जब मेरे बेटा जय विश्वास बचाने का कोशिश किया तो कुंदन सिंह धारदार चाकू निकालकर जान मारने की नीयत से प्रहार किया । जिससे मेरे बेटे का बाएं गाल में कट गया । मेरा बेटा किसी तरह जान बचा कर घर में भाग गया औए 100 नंबर डायल किया एवं पुलिस पहुची श्रीमती विश्वास ने बताया कि कुंदन सिंह एक अपराधिक चरित्र के व्यक्ति हैं तथा उनके ऊपर कई थानों में फर्जीवाड़ा में जेल भी जा चुका है । थाना प्रभारी बिनोद उरांव ने कहा कि महिला के लिखित शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है
Related Posts
DHANBAD : नीतीश जोहार कार्यक्रम की सफलता को लेकर जनसंपर्क अभियान
नीतीश जोहार कार्यक्रम की सफलता के लिए गुरुवार को कड़ाके की ठंड में भी जदयू पार्टी के धनबाद जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में पूर्वी टुंडी के सुंदर पहाड़ी तथा निरसा प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। श्री सिंह ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर हौसला अफजाई किया।
DHANBAD : कांग्रेस कमेटी के धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर से औपचारिक मुलाकात, हुई गुफ्तुगू
मीर ने धनबाद जिला में संगठन सशक्तिकरण अभियान को लेकर किए जा रहे हैं कार्यक्रम के प्रति सराहना की। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से एकजूटता के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया।
DHANBAD | मंत्री चम्पाई सोरेन ने टुंडी में किया 3.83 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp हिट एंड रन के 14 सहित 20 लाभुकों…