जोड़ापोखर [Jorapokhar]। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह न्यू कॉलोनी के रहने वाली 60 वर्षीय महिला आदित्य विश्वास ने अपने पड़ोसी के खिलाफ थाना में शिकायत किया है। श्रीमती विश्वास ने कहा कि अपने घरेलू उपयोग हेतु एक गाड़ी खरीद कर घर के बाहर गैरेज बनाई हूं । हमारे पड़ोस के कुंदन सिंह, नंदन सिंह आए दिन मुझसे रंगदारी स्वरूप एक लाख रुपए का मांग करता रहता है और नहीं देने पर मेरे घरवाले को जान से मार देंने का धमकी देते रहता है। 20 मई को कुंदन सिंह एवं नंदन सिंह तथा उनके 4- साथी जिनका नाम नहीं मालूम आया सभी के हाथों में डंडा तथा धारदार चाकू था वह लोग गाली गलौज करने लगा तथा मेरे गैरेज को लात से मारकर तोड़ने लगा मैंने किसी तरह से वहां से भाग कर अपना जान बचाई । दो दिन बाद 22 मई को रात्रि 1:00 जब हम लोग सभी अपने घर में सोए हुए थे अचानक मेरे घर के दरवाजे जोर-जोर से लात मारने का आवाज आने लगा तथा गाली देते हुए कुंदन सिंह, नंदन सिंह बोलने लगा बाहर निकलो नहीं तो घर का दरवाजा तोड़ देंगे । जब हमने घर का दरवाजा खोला तो कुंदन सिंह मुझे तथा मेरे और पति को मारने लगा। जब मेरे बेटा जय विश्वास बचाने का कोशिश किया तो कुंदन सिंह धारदार चाकू निकालकर जान मारने की नीयत से प्रहार किया । जिससे मेरे बेटे का बाएं गाल में कट गया । मेरा बेटा किसी तरह जान बचा कर घर में भाग गया औए 100 नंबर डायल किया एवं पुलिस पहुची श्रीमती विश्वास ने बताया कि कुंदन सिंह एक अपराधिक चरित्र के व्यक्ति हैं तथा उनके ऊपर कई थानों में फर्जीवाड़ा में जेल भी जा चुका है । थाना प्रभारी बिनोद उरांव ने कहा कि महिला के लिखित शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है
Related Posts
DHANBAD | लालमणिआश्रम में मना संस्थापक स्वर्गीय मनोरंजन सिंह की पुण्यतिथि
DHANBAD | शुक्रवार को लोहार बरवा रोड, आसन डाबर, टुंडी रोड में लालमणि आश्रम के संस्थापक स्वर्गीय मनोरंजन सिंह की…
PRESS CONFERENCE: कांग्रेस के 28 दिसंबर को स्थापना दिवस पर वरिष्ठ एवं निष्ठावान जनों को किया जाएगा सम्मानित
जिलाध्यक्ष श्री ने कहा उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस अतीत के निवं पर भविष्य के निर्माण पर विचार गोष्ठी करेगी। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कांग्रेस कार्यकताओ के बीच अपने कार्यकाल एक वर्ष का रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होने कहा मेरा एक साल संतोष जनक रहा है। स्थापना दिवस समारोह मे अपने पूर्वजो कि कुर्बानी को याद कर संगठन सशक्तिकरण अभियान को और मजबूती से तेज करेगें।
DHANBAD : “अम्मा की रसोई” के 200 दिन हुए पूरे, मुख्य अतिथि ज़िला परिवहन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया नेक काम
राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी एवं ट्रस्ट द्वार आयोजित सिटी सेंटर के पास बजरंगबली मंदिर के बगल में पिछले 08 मई से प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे से 250 से अधिक गरीबों, जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है, जिसका गुरूवार 23 नवंबर को लगातार 200 दिन पूरे हो गए।