धनबाद : सिजुआ स्थित बाघमारा पुलिस अनुमंडल कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी करने का एक संगठित गिरोह है। पकड़े गए मनोज ने गिरोह के बाबत खुलासा किया है। पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश में छापामारी कर रही है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना के बाद राजगंज थानेदार तपन कुमार पाणिग्रही के नेतृत्व में वाहन चेंकिग अभियान चलाया गया। इस क्रम में चोरी हुए ट्रेक्टर जे०एच० 10 डीके 0659 को बरामद किया गया।
ट्रैक्टर चोरी मामले का किया उद्भेदन | ट्रैक्टर बरामद | एक पकड़ाया
