रांची । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता चंपाई सोरेन दिल्ली से लौट आए हैं और इसी के साथ उन्होंने बड़ा ऐलान भी कर दिया है। दरअसल उन्होंने घोषणा कर दी हे कि अब वो राजनीति से संन्यास लेने की बजाय एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे और फिर अपने विरोधियों को चुनौती देंगे। गौरतलब है कि पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने हाल ही में एक ट्वीट करके सियासी गलियारे में हलचल मचा दी थी। सभी इस सोच में डूब गए थे कि आखिर चंपाई का अगला कदम क्या होगा? अब दिल्ली से लौटे चंपाई सोरेन ने तमाम कयासों को विराम लगाते हुए घोषणा कर दी है कि वो राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे और नई राजनीतिक दल का गठन करेंगे। इसी के साथ उन्होंने गठबंधन के लिए भी दरवाजे खोल रखे हैं। चंपाई सोरेने ने अपने एक बयान में कहा कि मेरे सामने तीन विकल्प थे। एक रिटायरमेंट ले लिया जाए, दूसरा संगठन या और अंतिम दोस्त। ऐसे मैं रिटायर तो नहीं होऊंगा। मैं नई पार्टी बनाउंगा और पार्टी को मजबूत करूंगा। इसी के साथ चंपाई सोरेन अब बैकफुट की राजनीति करने की बजाय फ्रंट में रहते हुए राजनीति करने का निर्णय ले चुके हैं। दिल्ली से लौटे चंपाई ने सभी समर्थकों से मुलाकात के बाद एक अलग संगठन खड़ा करने की घोषणा कर दी है। उनका कहना है कि सप्ताह भर के भीतर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। यहां बताते चलें कि सोमवार देर रात से ही सरायकेला स्थित उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जुटना शुरु हो गई थी। इसे देख भी वो काफी उत्साहित हैं और अब वो नई पार्टी बना अपने अपमान का बदला लेने की मन बना चुके हैं।
दिल्ली से लौटते ही पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने अलग पार्टी बनाने का किया ऐलान
