डुमरा-कतरास हीरक मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौके पर मौत, अन्य दो जख्मी

कतरास: डुमरा-कतरास हीरक मार्ग पर बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह कालोनी के समीप स्थित पुल पर गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अभय सिंह (21 वर्ष) की मौत हो गई। घटना में आलोक सिंह तथा आकाश तिवारी जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों जख्मी को इलाज के लिए डुमरा अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक व दोनों जख्मी डुमरा दिवान टोला का रहने वाला है। तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर डुमरा से लिलोरी मंदिर पार्क घुमने जा रहे थे। इस दौरान घटनास्थल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। अभय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। इधर सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक के परिजन सहित आमजनों की भीड़ वहां जुट गई। घटना के विरोध में नागरिक आंदोलन पर उतर आए और सड़क जाम कर दिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए बरोरा, कतरास के अलावा कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रही। घंटो यातायात अवरूद्ध रहा। शव घटनास्थल पर ही पड़ी हुई रही। देर शाम सड़क जाम हटा। पुलिस ने समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp