
धनबाद. देशभर में एकल अभियान चलाया जा रहा है। आज धनबाद में भी इस अभियान के तहत एकल दौड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जिलेभर के युवक-युवतियों ने भाग लिया. मुख्य रूप से इस एकल दौड़ कार्यक्रम में धनबाद विधायक राज सिन्हा शामिल हुए. यह दौड़ धनबाद क्लब के निकट से शुरू हुई और आमाघाटा फॉरेस्ट रिसॉट पहुंचकर खत्म हुई. सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, मेडल व सर्टिफिकेट दिए गए. वनबंधु परिषद की ओर से संचालित एकल अभियान वनवासी व पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा का प्रचार- प्रसार कर रहा है। आने वाले वर्षों में एकल अभियान से चार लाख गांवों को जोड़ने की योजना है। अभियान में धनबाद में 1260 विद्यालय संचालित हैं। इस एकल दौड़ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक राज सिन्हा ने खेल और खिलाड़ियों के प्रति प्रधानमंत्री के सोच की सरहाना की.