डिलिवरी के दौरान महिलाओं की मौत में कमी व कैंसर विषय पर की गई परिचर्चा, 17 मार्च के अधिवेशन में एफओजीएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जयदीप टैंक बतौर मुख्य अतिथि लेंगे हिस्सा
धनबाद: Association of Obstetrics & Gynaecology Society of Bihar and Jharkhand (AOGSBJ) का दसवां वार्षिक एवं Dhanbad Society of Obstetrics & Gynecology (DSOG) का पांचवा वार्षिक अधिवेशन का शानदार आगाज हुआ। गोविंदपुर के वेडलॉक रिसोर्ट में आयोजित उक्त कार्यक्रम का डीएसओजी ने मेजबानी करते हुए पूरी ताकत झोंक दी है। दो दिवसीय उक्त अधिवेशन के प्रथम दिन झारखंड समेत अन्य राज्यों के चिकित्सकों ने भाग ली।
कार्यक्रम 16 से 17 मार्च तक चलेगा। Dhanbad Society of Obstetrics & Gynecology के जिला सचिव डॉ नेहा प्रियदर्शनी ने मीडिया को बताया कि बताया कि अधिवेशन के प्रथम दिन चिकित्सकों ने इलाज के दौरान महिलाओं के मृत्यु दर में कमी लाने पर परिचर्चा की। डॉ नेहा ने बताया कि बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पोस्ट मार्टम हेंब्रेज (पीपीएच) पर भी चर्चा की गई। डिलिवरी के बाद होने वाले महिलाओं की मौत को कैसे हम कम कर सकें पर गहन विचार किया गया।
डॉ नेहा ने बताया कि अधिवेशने के प्रथम दिन डॉ ईवी स्वामीनाथन ने हेल्थ हिलिंग हेप्पीनेस डॉक्टर के लिए डिस्ट्रेस होकर काम करना कितना जरूरी है पर प्रकाश डाला। डॉ मनीषा मीनू ने क्या डाइट और एक्सरसाईज से कैंसर के रिस्क को कम किया जा सकता है पर प्रकाश डाला। डॉ रूपम सिंह, डॉ रोमा यादव, डॉ अर्चना झा, डॉ कुमुदनी झा, डॉ सरीता श्याम सुंदर, डॉ भारती आदि ने कैंसर को कैसे रोक सकेंगे पर परिचर्चा की।
डॉ नेहा ने बताया कि 17 मार्च को अधिवेशन में एफओजीएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जयदीप टैंक बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आ रहे हैं। इनके अलावे सम्मानित अतिथि के तौर पर एफओजीएसआई के सचिव डॉ माधुरी पटेल भाग लेंगी, जो उपरोक्त थीम पर अपना व्याख्यान देंगे। मालूम हो कि अधिवेशन में कई दवा कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया है। इसके अलावे विभिन्न प्रकार के शॉपिंग स्टॉल भी लगाए गए हैं। कई प्रकार के फ्री हेल्थ चेकअप किए जा रहे हैं। विभिन्न राज्यों से सैंकड़ों चिकित्सकों के पहुंचने से वेडलॉक ग्रीन रिसोट पूरी तरह से गुलजार हो गया है। संध्या में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।