
DHANBAD | रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, कोल् सिटी शाखा, धनबाद द्वारा डॉक्टर दिवस के अवसर पर हरि रेसीडेंसी अपार्टमेंट, बैंक मोड़, धनबाद के परिसर में फोर्टिस हॉस्पिटल के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर में हॉस्पिटल के निर्मल सेन एवं उनकी टीम द्वारा रक्तचाप, मधुमेह व वजन की जांच की गई जिससे कुल 42 लोग लाभान्वित हुए। जिनमें अपार्टमेंट में रहने वाले निवासियों के अतिरिक्त आस-पास में सुबह भ्रमण करने वाले लोगों ने भी शिविर में पहुंच इसका लाभ उठाया। मौके पर उपस्थित समाज के गणमान्य लोगों ने शाखा के इस कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे शिविरों का आयोजन करने के लिए शुभकामनाएं ज्ञापित की। उपरोक्त कार्यक्रम दौरान विश्व सीए दिवस के अवसर पर देश की वित्तीय उत्कृष्टता को सशक्त बनाने में परस्पर भूमिका हेतू शाखा सदस्य चार्टर्ड अकाउंटेंट कन्हैया केजरीवाल को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष राजेश केजरीवाल, सचिव आशीष बंसल, राकेश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक सुशील मित्तल, कन्हैया केजरीवाल, रवि अग्रवाल, अंकुर बगड़िया, विष्णु भीमसरिया नए युवा सदस्य विकास बंसल, विवेक केजरीवाल, मुकेश सावतिया व अन्य शाखा सदस्यों के अतिरिक्त फोर्टिस हॉस्पिटल के निर्मल एवं उनकी टीम का अभूतपूर्व योगदान रहा।